The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rajasthan Kota coaching student committed suicide, three suicide in six days

कोटा में एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड, छह दिन में तीन छात्रों ने दे दी जान

कोटा में इस साल तैयारी करने आए 21 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं

Advertisement
rajasthan kota coaching student suicide news
कोटा में पूरे देश से स्टूडेंट पढ़ाई करने आते हैं | प्रतीकात्मक फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
11 अगस्त 2023 (Updated: 11 अगस्त 2023, 09:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोचिंग हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा शहर में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड किया है. स्टूडेंट का नाम मनीष प्रजापति बताया जा रहा है. 17 साल का मनीष उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोटा में बीते छह दिनों में आत्महत्या का ये तीसरा मामला है.

आजतक से जुड़े चेतन गुर्जर की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोटा पुलिस ने बताया कि मनीष प्रजापति पिछले छह महीने से कोटा के एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट में ज्वॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मनजोत की हत्या या आत्महत्या?

कोटा में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले मनजोत सिंह ने बीते हफ्ते कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था. वो कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. पुलिस जब पहुंची तो हॉस्टल में मनजोत का रूम अंदर से लॉक था. दरवाजा तोड़ने पर उसका शव मिला.

मनजोत के माता-पिता ने हत्या का शक जताया. उनका कहना था कि मनजोत के मुंह पर पॉलीथिन थी और हाथ पीछे बंधे हुए थे, तो ये आत्महत्या कैसे हो सकती है. मामले जांच करते हुए पुलिस ने मृतक छात्र के क्लासमेट, हॉस्टल के मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.

आजतक के मुताबिक इसके बाद 5 अगस्त को बिहार के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र भार्गव मिश्रा ने सुसाइड कर लिया. भार्गव बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला था. भार्गव इसी साल अप्रैल में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए कोटा आया था. और महावीर नगर इलाके में स्थित एक मकान में किराए पर रह रहा था.

जैसा कि हमने खबर की शुरुआत में ही बताया कि कोटा एक कोचिंग हब माना जाता है. इस वजह से यहां हर साल देशभर से बड़ी संख्या में छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने आते हैं. इस साल अब तक यहां तैयारी करने आए 21 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं.

वीडियो: वायरल बॉय सोनू कुमार ने बताया बिहार एजुकेशन सिस्टम की इस खामी के कारण कोटा आते हैं छात्र

Advertisement