SSC की गड़बड़ियों से तंग आकर हज़ारों उम्मीदवारों ने प्रदर्शन शुरू किया. 31 जुलाईको "दिल्ली चलो" मार्च में टीचर्स ने DoPT ऑफिस के बाहर मिनिस्टर से मिलने की कोशिशकी, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई लोगों को हिरासत में लिया. नीतू सिंह,अभिनय शर्मा और राकेश यादव जैसे बड़े नाम भी डिटेन हुए.