The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rajasthan congress party workers eaitng luch while Ashok Gahlot and Sachin Pilot are taken to custody in favour of Rahul Gandhi

राजस्थान: राहुल के समर्थन में नारे लगाने पहुंचे थे कांग्रेसी, आधे से ज्यादा लंच करके खिसक लिए

राजस्थान के उदयपुर में जुटे थे 150 कार्यकर्ता, प्रदर्शन में दिखे सिर्फ 40, बाकी लंच करके निकल लिए

Advertisement
In Rahul Gandhi's favour Rajasthan congress workers eating lunch
राहुल गांधी के समर्थन में राजस्थान के कांग्रेसी लंच कर रहे हैं (राजस्थान के कार्यकर्ता और राहुल गांधी | फोटो : आज तक)
pic
शिवेंद्र गौरव
15 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज 15 जून, 2022 को तीसरा दिन है, जब राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की है. मामला 'नेशनल हेराल्ड' अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का है. ED की इस कार्रवाई के खिलाफ़ दिल्ली सहित देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार, 14 जून को दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी हिरासत में लिया गया था. लेकिन उनके प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन के लिए जाते हैं, लेकिन कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही वहां मिल रहा लजीज लंच खाकर वापस चले जाते हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाना खाया और खिसके

आजतक के धीरज कुमार रावल के मुताबिक़ सोमवार, 13 जून को राजस्थान के उदयपुर की शहर कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया था. जिसमें पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. कार्यशाला में करीब 150 से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लंच भी लिया. इसके बाद सभी को अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन करना था. ये विरोध प्रदर्शन उदयपुर जिला कलक्ट्रेट के सामने होने वाला था. लेकिन, केवल 40 पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. बाकी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यशाला से ही खाना खाकर घर लौट आए.

उदयपुर में अगले दिन भी यही हुआ

आजतक के धीरज कुमार रावल के मुताबिक़ इसी तरह 14 जून को उदयपुर की देहात कांग्रेस कमेटी ने भी नव संकल्प घोषणापत्र पर चर्चा के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया था. ऑर्बिट रिजॉर्ट नाम की एक जगह पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देहात से करीब 350 से ज्यादा कांग्रेसी पहुंचे. यहां भी सभी को बढ़िया लंच दिया गया. इसके बाद इन कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के समर्थन में उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करना था. लेकिन पहले दिन की तरह ही लंच के बाद आधे से ज्यादा कार्यकर्ता गायब हो गए. 350 कार्यकर्ताओं में से सिर्फ 100 कार्यकर्ता ही कलेक्ट्रेट पहुंचे.

राजस्थान के नेता दिल्ली में गिरफ्तारी दे रहे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार दो दिन से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. उन्हें हिरासत में भी लिया गया. वो हर तरह से राहुल गांधी का साथ देते दिख रहे हैं, वहीं राजस्थान में उनके प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी पीछे नहीं हैं. आज दिल्ली में सचिन पायलट को उनके समर्थकों सहित हिरासत में लिया गया.

पिछला वीडियो देखें: राहुल गांधी से ED के अफसरों ने क्या पूछताछ की?

Advertisement