The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan car accident helped delhi police to nab live in partner murder accused trying to flee

लिव इन पार्टनर की हत्या कर भाग रहा था, खुद का एक्सीडेंट हो गया, गिरफ्तार!

Delhi में अपनी Live In partner की हत्या कर Gujarat के Surat भाग रहे शख्स का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद वो एंबुलेंस से फरार होने की फिराक में था.

Advertisement
delhi murder accused caught after he tries to flee
एक्सीडेंट के बाद पकड़ा गया हत्यारोपी (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
10 अप्रैल 2024 (Updated: 10 अप्रैल 2024, 10:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अपनी लिव इन पार्टनर को कथित तौर पर मारकर दिल्ली (Delhi) से गुजरात (Gujarat) भाग रहे शख्स का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक प्राइवेट एंबुलेंस में उसने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस (Delhi) ने बताया कि वो तिहाड़ जेल से परोल पर बाहर आया था. लेकिन वो कभी वापस नहीं गया.

पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 अप्रैल को दिल्ली पुलिस को द्वारका में एक महिला की लाश मिली थी. महिला की पहचान 26 साल की रुखसार के तौर पर हुई. घर की अलमारी के अंदर सीटिंग पोजीशन में उसकी लाश बरामद की गई. मृतक महिला के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान भी मिले. मृतक महिला विपुल नाम के शख्स के साथ लिव इन में रहती थी. महिला की हत्या का आरोप भी विपुल पर ही लग रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, विपुल रुखसार की हत्या के बाद फरार होने की फिराक में था. हत्या करने के बाद वो अपनी कार लेकर दिल्ली से गुजरात की तरफ निकला था. गुजरात के सूरत में उसका परिवार रहता है. DCP अंकित सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान पता चला कि सुबह तक विपुल घर में ही था. विपुल पर पहले से ही दस आपराधिक मामले दर्ज हैं. विपुल का कनेक्शन जितेंद्र गोगी गैंग से भी बताया जा रहा है.

पुलिस ने क्या बताया?

घटना को लेकर DCP  अंकित सिंह ने बताया,

'CCTV फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि विपुल 3 अप्रैल की रात 9 बजे घर से निकला था. वो अपनी मारुति सियाज कार लेकर निकला था. हरियाणा के सोहना से होते हुए उसने मुंबई एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा क्रॉस किया. सोहना के एक पेट्रोलपंप पर रुक कर उसने सूरत में रह रहे अपने परिवार से फोन पर बात की. इसके बाद वो राजस्थान के कोटा में भी कुछ घंटे के लिए रुका. यहां से वो चित्तौड़गढ़ की तरफ बढ़ गया.'

उन्होंने आगे बताया,

'लेकिन रास्ते में वो काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. तभी वो एक बिजली के खंभे से टकरा गया. इस दौरान वो बुरी तरह घायल भी हुआ. एक्सीडेंट के बाद इलाके के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां होश आने के बाद उसने गुजरात के लिए एक प्राइवेट एंबुलेंस की. इस दौरान हमने घटना पर करीब से नजर बनाई हुई थी. हमें जब पता चला कि विपुल एंबुलेंस में बैठ कर फरार होने की कोशिश कर रहा है. तो, हमने एंबुलेंस के ड्राइवर का नंबर निकालकर उससे बात की. और उसे गाड़ी मोड़ कर दूसरी तरफ लाने के लिए कहा. 5 अप्रैल को उदयपुर के पास हमने उसे घेर कर पकड़ लिया.'

क्यों हुआ विवाद?

हत्या की घटना पर बात करते हुए DCP अंकित सिंह बताया,

'रुखसार ने साल 2017 में सूरत के एक शख्स से शादी की थी. कुछ समय बाद उसका तलाक हो गया था. इस दौरान ही विपुल से उसकी जान-पहचान हुई थी. रुखसार की एक छह साल की बेटी भी है. वो अपनी नानी के साथ रहती है.'

DCP ने दोनों के बीच झगड़े की वजह बताते हुए कहा,

'रुखसार एक फ्लैट खरीदना चाहती थी. इसके लिए उसने विपुल से 7 लाख रुपये मांगे थे. लेकिन फिर बाद में उसने और भी रुपयों की मांग की. इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. साथ ही रुखसार विपुल पर शादी करने का दबाव भी बना रही थी. जिसके चलते विपुल ने उसकी हत्या कर दी '

ये भी पढ़ें: शादी की बात टाल रहा था लिव-इन पार्टनर, प्रेमिका ने गला घोंट कर हत्या कर दी

उन्होंने आगे बताया कि विपुल पर पहले से ही दस आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो तिहाड़ जेल में बंद था. यहां जितेंद्र गोगी के साथ काम करने वाले गैंग के सदस्यों के साथ उसने चाकू से एक हमले की घटना को अंजाम दिया था. कुछ समय पहले वो परोल पर जेल से बाहर आया था. जिसके बाद वो कभी जेल नहीं गया. DCP का कहना है कि विपुल आदतन अपराधी है.

वीडियो: समोसे में कॉन्डम, गुटखा और बैंडेज, ठेकेदार ने ऑफिस कैंटीन का टेंडर पाने के लिए हद पार कर दी

Advertisement