The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • raja bhaiya father uday pratap...

राजा भैया और पत्नी के झगड़े में पिता उदय प्रताप बहू के साथ? कोर्ट पहुंचे तो क्या हुआ?

राजा भैया की पत्नी ने गुजारा भत्ता देने की मांग को लेकर दिल्ली की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. राजा भैया के पिता साथ पहुंचे कोर्ट.

Advertisement
raja bhaiya father uday pratap singh visits court with daughter in law speculation of strife with son
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
18 अक्तूबर 2023 (Published: 07:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja bhaiya. जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक. राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. अब कहा जा रहा है कि राजा भैया के पिता भी उनकी पत्नी का साथ दे रहे हैं. 17 अक्टूबर को राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह तलाक केस को लेकर दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे.

दरअसल, भानवी सिंह अपने गुजारे भत्ते की अर्जी दाखिल करने दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंची थीं. उनके साथ उनके ससुर भी कोर्ट में मौजूद थे. जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि क्या घरेलू लड़ाई में पिता उदय प्रताप सिंह ने अपने बेटे का साथ छोड़ दिया है?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच चल रहे विवाद को लेकर अब तक उनके पिता ने बेटे के पक्ष में कोई भी बात नहीं कही है. 17 अक्टूबर को जब उदय प्रताप कोर्ट से निकले उस वक्त भी उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपनी बहू भानवी के पक्ष में हैं.

गुजारा भत्ता देने की मांग

राजा भैया की पत्नी भानवी ने गुजारा भत्ता देने की मांग को लेकर दिल्ली की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. उनकी तरफ से 10 लाख रुपए महीने गुजारा भत्ता देने की मांग की गई है. कोर्ट में दायर अर्जी के मुताबिक राजा भैया की पत्नी ने उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने राजा भैया की तरह लाइफस्टाइल और आलीशान कोठी में रहने की मांग भी की है.

पत्नी ने चचेरे भाई पर लगाए थे आरोप

इससे पहले फरवरी में राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के बीच विवाद हुआ था. भानवी ने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज कराया था. राजा भैया की पत्नी और भाई अक्षय साथ में मिलकर एक कंपनी चला रहे थे. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के ज्यादातर शेयर हथिया लिए. जिसमें कर्मचारियों पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था.

आजतक की खबर के मुताबिक इस विवाद में राजा भैया ने भाई अक्षय प्रताप सिंह का ही साथ दिया था. फिर ये मामला साकेत कोर्ट पहुंचा. तब राजा भैया ने पत्नी भानवी पर घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप लगाया. साथ ही राजा भैया पर भानवी ने मारपीट से लेकर दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध होने तक के आरोप लगाए.

राजघराने से आती हैं भानवी

भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है. भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था. वो बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. कुंवर रवि प्रताप सिंह के 4 बेटियां हैं, जिसमें भानवी तीसरे नंबर की हैं. भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी.

उन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की. उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए भानवी सिंह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं. भानवी सिंह की शादी रघुराज प्रताप सिंह से 1995 में हुई थी.

राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे हैं, जिनका नाम शिवराज और बृजराज है और दो बेटियां हैं, जिनका नाम राघवी और बृजेश्वरी है. पिछले कुछ सालों से भानवी और राजा भैया अलग रह रहे हैं.

(ये भी पढ़ें: कुंडा के DSP जिया-उल हक की हत्या की पूरी कहानी, राजा भैया फंसे फिर कैसे बच निकले थे?)

वीडियो: राजा भैया UP विधानसभा में योगी सरकार को कमियां गिना बोले- फर्जी मुकदमे ना हों.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement