The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Raj Kapoor elder daughter and Shweta Bachchans Nanda mother in law Ritu Nanda passes away on 14 January 

राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा की कैंसर से लड़ते हुए मौत

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने इन्स्टाग्राम पर बड़ी मार्मिक बात लिखी.

Advertisement
Img The Lallantop
ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन के साथ ऋतु नंदा.
pic
नेहा
14 जनवरी 2020 (Updated: 14 जनवरी 2020, 08:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋतु नंदा. राज कपूर की बड़ी बेटी. 14 जनवरी को उनका निधन हो गया है. वह 71 साल की थीं और कैंसर से जूझ रही थीं. ऋतु नंदा की शादी इंजीनियरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन नंदा से हुई थी. उनकी कंपनी का नाम एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है. राजन की मौत पिछले साल अगस्त में हुई थी. उनके बेटे निखिल नंदा से अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की शादी हुई है. उनके दो बच्चे अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा हैं.

राज कपूर के पांच बच्चे थे. जिनमें ऋतु नंदा के अलावा ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन हैं. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने इंस्टग्राम पर ऋतु की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप इस दुनिया की सबसे दयालु और सौम्य इंसान थीं. अब आप जैसे लोग नहीं बनते हैं. रेस्ट इन पीस बुआ. आप हमेशा याद आएंगी.'



रिद्धिमा की पोस्ट पर एकता कपूर ने कमेंट किया- दिल को छू लेने वाला शोक संदेश. एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने लिखा- उनकी आत्मा को शांति मिले. नीतू कपूर ने भी ऋतु नंदा के नाम इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखा है. उनके पोस्ट पर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, अनुपर खेर के बेटे सिकंदर खेर, फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने कमेंट किया है.

View this post on Instagram

My dearest may your soul Rest In Peace 🙏💕🌸

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt
(@neetu54) on



इस खबर के बाद शाहरुख खान की पत्नी ने अपने शो लॉन्च की पार्टी कैंसिल कर दी है. धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के लिए गौरी खान का नया शो आ रहा है. इसके लिए वो जुहू में अपनी दोस्त महीप कपूर, मॉडल-एक्ट्रेस नीलम कोठारी, चंकी पांडेय की पत्नी भावना पांडेय और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के लिए पार्टी रख रही थीं.

ऋतु नंदा फिल्मों से दूर रहीं. लेकिन वह आंत्रप्रेन्योर थीं. वह एक लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस से जुड़ी हुई थीं.

रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋतु को कैंसर है, इसके बारे में 2013 में पता चला था. तब से वह इस बीमारी से जंग लड़ रही थीं.

Video : अल्लू अर्जुन ने दादा अल्लू रामलिंगैया का ज़िक्र करते हुए अपने पिता को सम्मान देने को क्यों कहा?

Advertisement