The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Railway cancels 400 trains jus...

होली के ठीक पहले रेलवे ने दिया झटका, 400 ट्रेनें एक साथ कैंसिल!

आपकी ट्रेन बची या कैंसिल हो गई?

Advertisement
400-trains-cancelled
सांकेतिक तस्वीर (आजतक)
pic
सोम शेखर
28 फ़रवरी 2023 (Updated: 28 फ़रवरी 2023, 10:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शनिवार, 25 फरवरी को भारतीय रेलवे ने 400 से ज़्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दीं. ज़्यादातर कैंसिल की गई ट्रेनें पूर्वी रेलवे ज़ोन की हैं. रेलवे प्रशासन के इस क़दम से सीधे तौर पर बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के उन लोगों पर होगा, जो होली की छुट्टियों में घर जाने की सोच रहे थे (या हैं).

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, 354 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. 53 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है. 25 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है और 49 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. बरौनी से दिल्ली, हावड़ा से जबलपुर, लखनऊ से पाटलीपुत्र, दिल्ली से गोरखपुर और हटिया से दिल्ली के रूट में कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. कम दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. जैसे, गोरखपुर से छपरा, चंडीगढ़ से अमृतसर, हावड़ा से देहरादून.

अगर आप भी हमारी तरह ये नहीं सोच पा रहे कि रेलवे ने ऐसा क्यों किया? तो एक संभावित जवाब है. कहा जा रहा है कि यात्रियों की भीड़भाड़ और असुविधा को रोकने के लिए रेलवे अधिकारियों ने होली से पहले कुछ लाइनों पर स्पेशल ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और संचालित किया है. हालांकि, भीड़ का मैनेजमेंट सुविधा बढ़ा कर होना चाहिए या घटा कर? चूंकि इस कारण की पुष्टि रेलवे की ओर से नहीं आई है, तो हम अपने तईं इसका दावा नहीं कर रहे.

हां, अगर आप भी कहीं ट्रैवल करने वाले थे, तो ट्रेन की स्थिति कैसे देखनी है, ये बता देते हैं. यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर पूरी लिस्ट मिल जाएगी. चेक कर लें. इसके अलावा मोबाइल ऐप NTES के ज़रिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी मिल जाती है. वैसे एक तरीका अभी भी है जिसकी मदद से आप होली पर टिकट बुक कर सकते हैं. कैसे यहां पर क्लिक करके जान लीजिए. 

हैपी होली! 

वीडियो: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहली बुलेट ट्रेन शुरू करने की तारीख बता दी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement