The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rahul Roy says Shah Rukh Khan character in Darr was written for him but he refused and still regret

जब राहुल रॉय ने एक फिल्म छोड़ दी और उसी फिल्म ने शाहरुख को सुपरस्टार बना दिया

राहुल रॉय को आज भी उस फिल्म को न करने का अफसोस है.

Advertisement
Img The Lallantop
शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में वो विलेन के किरदार में थे.
pic
नेहा
4 फ़रवरी 2020 (Updated: 4 फ़रवरी 2020, 02:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर राहुल रॉय कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में उनके साथ अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी भी थे. दरअसल इस साल सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' को 30 साल होने जा रहे हैं. ये फिल्म 23 जुलाई 1990 को रिलीज हुई थी. शो का स्पेशल एपिसोड 'आशिकी' पर ही रखा गया था. यहां राहुल ने अपने फिल्म करियर के बारे में बातें की.


राहुल ने कपिल को बताया कि 'आशिकी' रिलीज होने के छह महीने तक उनके पास कोई काम नहीं था. वो खाली घर बैठे थे. फिर अचानक उनके पास ऑफर आने लगे. उन्होंने बताया कि एक वक्त पर उनके पास 49 फिल्मों के ऑफर थे.

उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के करियर को ऊंचाइयां देने वाली फिल्म 'डर' उन्हें ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. राहुल ने कहा-


मुझे याद है यश चोपड़ा जी ने मुझे कॉल किया और फिल्म की नरेशन सुनाई. मैं पहले से ही कई फिल्मों से घिरा था कोई दूसरी फिल्म साइन करने की गुंजाइश नहीं थी. क्योंकि पहले से साइन किए गए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था. फिल्म मेकर्स मेरी डेट लेने के लिए एक-दूसरे से झगड़े कर रहे थे. वो फिल्म 'डर' थी. बाद में ये फिल्म शाहरुख खान को ऑफर हुई. इसके बाद उनके करियर को नए आयाम मिले. 'डर' में 'राहुल' का किरदार मुझे ध्यान में रखकर लिखा गया था. मुझे आजतक उस फिल्म को मना करने का अफसोस है.

'डर' में शाहरुख खान, जूही चावला और सनी देओल लीड रोल में थे. फिल्म में शाहरुख का किरदार एक सनकी और खतरनाक स्टॉकर का था, जो जूही चावला के पीछे पड़ जाता है. 'डर' में शाहरुख की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई.

राहुल रॉय ने महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से ही डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'प्यार का साया', 'गजब तमाशा', 'जुनून', 'जानम', 'सपने साजन के', 'दिलवाले कभी न हारें' और 'सपने साजन के' जैसी फिल्में की. लेकिन इनमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रहीं. किसी फिल्म को 'आशिकी' जैसी जबरदस्त शोहरत नहीं मिल सकी.



Video : बॉबी देओल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड में नेपोटिज्म को एक्सक्यूज बताया

Advertisement