'राहुल से पादरी बोले-जीज़स ही असली गॉड', वीडियो पर कांग्रेस ने कहा- फर्जी है
बीजेपी ने वीडियो को लेकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. 10 सितंबर को राहुल तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे. यहां वे विवादित कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया (Priest George Ponnaiah) से मिले. इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. वीडियो में राहुल गांधी और फादर जॉर्ज पोन्नैया जीसस क्राइस्ट पर चर्चा करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल है.
BJP IT Cell के इंचार्ज अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में राहुल गांधी सवाल कर रहे हैं कि क्या जीसस क्राइस्ट असली भगवान थे या भगवान का एक रूप. इसके जवाब में फादर जॉर्ज पोन्नैया जीसस के लिए कह रहे हैं,
“वह असली भगवान हैं ,जो एक मानव व्यक्ति के रूप में प्रकट हुए हैं, किसी शक्ति की तरह नहीं.”
इसी वीडियो को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी वीडियो शेयर किया. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा,
“राहुल गांधी से मिले जॉर्ज पोन्नैया कह रहे हैं कि शक्ति और अन्य देवताओं के विपरीत जीसस ही एकमात्र गॉड हैं. फादर जॉर्ज पोन्नैया को पहले उनकी हिंदुओं के खिलाफ नफरत के लिए गिरफ्तार किया गया था. फादर ने पहले ये भी कहा था कि मैं जूते पहनता हूं क्योंकि भारत माता की गंदगी, हमें दूषित नहीं करनी चाहिए. भारत तोड़ो आइकन के साथ भारत जोड़ो?”
बीजेपी के हमले का कांग्रेस की तरफ से जबाव भी आया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे बीजेपी की साजिश बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
GEORGE PONNAIAH कौन हैं?“भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. भारत जोड़ो यात्रा के सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.”
इंडिया टुडे के अनुसार रोमन कैथोलिक फादर जॉर्ज पोन्नैया को हिंदू धर्म और मान्यताओं पर कथित भड़काऊ टिप्पणी के लिए 2021 में गिरफ्तार किया गया था. पोन्नैया ने 18 जुलाई, 2021 को विवादास्पद भाषण दिया था. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि तमिलनाडु में ईसाई और मुस्लिम मतदाताओं को उनके दिए गए निर्देशों के कारण ही द्रमुक जीती है. उन्होंने इस भाषण में कहा था कि भारत माता एक खतरनाक बीमारी है.
Video- राहुल गांधी ने BJP को घेरा तो संबित पात्रा ने जवाब में 'आटे' का जिक्र क्यों किया?