The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Raghunandan Yandamuri is the f...

इस भारतीय को अमेरिका में 23 फरवरी को ज़हरीला इंजेक्शन लगाया जाएगा

10 महीने की बच्ची और उसकी दादी की हत्या का जुर्म साबित हुआ था.

Advertisement
Img The Lallantop
अमेरिका में इससे पहले किसी भारतीय को मौत की सज़ा नहीं दी गई है.
pic
मुबारक
12 जनवरी 2018 (Updated: 12 जनवरी 2018, 06:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
32 साल के रघुनंदन यांदामुरी को ज़हरीला इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुलाने की डेट डिक्लेयर हो गई है. 2014 में उन पर हत्या का आरोप साबित हुआ था और उन्हें मृत्युदंड मिला था. अब डेट आ गई है. 23 फरवरी को उन्हें इंजेक्शन लगाया जाएगा बशर्ते उनकी सज़ा स्थगित न हो जाए.

क्या किया था रघुनंदन ने?

रघुनंदन पर दो हत्याओं का आरोप था जो कि कोर्ट में साबित भी हुआ था. 2012 में रघुनंदन ने 61 साल की सत्यरती वेन्ना और उनकी 10 साल की पोती सानवी की हत्या की थी. पुलिस का कहना था कि ये मर्डर एक किडनैपिंग की योजना नाकामयाब होने से हुए थे. रघुनंदन ने फिरौती के लिए उन दोनों का अपहरण किया था जिसे कि वो हैंडल न कर सका. मामला खुल जाने की दहशत में उसने दोनों को मार डाला.

अमेरिका में मृत्युदंड मिलने वाले पहले भारतीय

रघुनंदन पहले भारतीय व्यक्ति हैं जिन्हें अमेरिका में मौत की सज़ा मिलेगी. वो भारत में आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. वो एच -1बी वीसा पर अमेरिका गए थे. इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री है उनके पास.
रघुनंदन यांदामुरी.
रघुनंदन यांदामुरी.

खुद ही मांगी थी मौत की सज़ा

जब 2014 में उनका अपराध कोर्ट में साबित हुआ, उन्होंने खुद अपने लिए मौत की सज़ा मांगी थी. हालांकि बाद में उन्होंने इसके खिलाफ अपील भी की. पिछले साल अप्रैल महीने में उनकी अपील रद कर दी गई. अब उनको मृत्युदंड देने की तारीख आ गई है.

क्या उम्मीद है उनके लिए?

भले ही डेट डिक्लेयर हो गई हो लेकिन लोगों का कहना है कि वो बच सकते हैं. दरअसल पेनसिल्विनिया के गवर्नर टॉम वुल्फ ने मौत की सज़ा पर रोक लगा रखी है. पेनसिल्विनिया में 20 सालों से किसी को मौत की सज़ा नहीं दी गई है. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि उनकी मौत की सज़ा टल जाए.


ये भी पढ़ें:
बच्चे का 22 लीटर ख़ून पी गया ये कीड़ा, कहीं आपके भी पेट में तो नहीं है?

सफ़दर हाशमी : जिन्हें नाटक करते वक्त मार डाला गया

वो 5 तवायफें जिनका नाम आज भी बड़ी इज्ज़त से लिया जाता है

वीडियो: सनी देओल से पूरे करियर में पहली बार गाली दिलवाने वाले डायरेक्टर ने क्या बताया ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement