The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • R Ashwin match-fixing comment ...

हर्शल गिब्स के छोटे से मज़ाक पर बदतमीज़ी पर क्यों उतर आए अश्विन?

अश्विन बाबू, सड़क चलता इंसान भी थोड़ा समझदारी से बात करता है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रवीण
20 फ़रवरी 2018 (Updated: 20 फ़रवरी 2018, 05:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन के ट्विटर हैंडल पर जाइए और देखिए क्या लिखा है. शुरुआत उनकी इंट्रो से. अपने बारे में लिखते हैं- इंडियन क्रिकेट टीम और तमिलनाडु की नुमांइदगी करता हूं. व्यंग्य करना और आशावान रहना मेरी मजबूती है. सोमवार को अश्विन ने एक ट्वीट किया. नाइकी के जूते का एड था जिसमें हमारे इस स्पिनर ने इसे आरामदायक बताया और कहा कि मैं इसे जल्द पहनकर दिखाना चाहता हूं. असल में ये एक ब्रैंड है जिसे अश्विन प्रमोट करते हैं. R2 इस पर साउथ अफ्रीका के धांसू ओपनर रहे हर्शल गिब्स ने मजाकिया कमेंट किया. कहा- उम्मीद है इसे पहन कर तुम थोड़ा तेज दौड़ोगे अश्विन. अब इस कमेंट पर कोई कितना बुरा मान सकता है इस बात का अंदाजा अश्विन के अलावा कोई नहीं लगा सकता है. अश्विन ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- नहीं उतना तेज नहीं दौड़ पाउंगा जितना तेज तुम दौड़े. दुर्भाग्यवश मैं उतना लकी नहीं जितने तुम रहे. शुक्र है मेरे पास नैतिक रूप से बेहद मजबूत दिमाग है जो मुझे मैच फिक्सिंग करने से रोकता है क्योंकि उसी की वजह से मेरी थाली में भोजन आता है." RRR अब अश्विन के इस बचकाने कमेंट पर कोई क्या ही बोलता. गिब्स ने तुरंत मैसेज करके कहा- तुम मजाक नहीं समझ पाए. कोई बात नहीं मैं आगे बढ़ जाता हूं." R3 अब अश्विन और गिब्स की इस बातचीत पर खुद इंडियन क्रिकेट समर्थक भी कूद पड़े. लगभग हर किसी ने अश्विन के इस तरीके को बचकाना और गैर जरूरी बताया. शायद ये बात खुद अश्विन तक पहुंच गई और फिर मामले को ठंडा करने की कोशिश की. इस पर अश्विन ने कहा- मेरा जवाब भी मजाक ही था दोस्त. मगर देखो लोगों ने और आपने इसको कैसे लिया. मैं हमेशा हंसी-मजाक के लिए तैयार रहता हूं, इस पर कभी डाइनिंग टेबल पर बात करेंगे." इसके साथ ही अश्विन ने अपने हैंडल से वो मैच-फिक्सिंग वाली ट्वीट भी हटा दी. R4 साल 2000 में साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया टूर पर थी. कप्तान हैंसी क्रोन्ये थे. उस दौरान दिल्ली पुलिस ने एक मैच फिक्सर को पकड़ा था जिसने साउथ अफ्रीकी कप्तान के साथ-साथ हर्शल गिब्स समेत तीन प्लेयर्स की रिकॉर्डिंग होने की बात कबूली थी. बाद में जब इन प्लेयर्स ने अपने गुनाह कबूले तो इन पर बैन भी लगा था. अब यहां अश्विन जो खुद को मजाकिया करार देते हैं और जो तंज कसने में माहिर हैं,  उन्हें अपनी टाइमिंग और संदर्भों का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर अश्विन ने मजाक से भी कहा था तो ये बेहद खराब मजाक है. दूसरा अगर मजाक ही किया तो फिर ट्वीट डिलीट क्यों कर दी. जो भी हो, उन लोगों को अपने लिखे और कहे पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. अश्विन को भी इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए.
क्रिकेट से जुड़े और वीडियो देखिए:Also Read:

जब सचिन तेंदुलकर के रन आउट होने पर ईडन गार्डेन में दंगा हो गया था

वो सबसे तेज बॉलर नहीं है लेकिन भुवी का ये रिकॉर्ड सबका मुंह बंद कर देगा

भुवनेश्वर कुमार: रणजी में सचिन को जीरो पर आउट करने वाला वो बॉलर अब टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement