The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Qatar airways says thank you o...

#BycottQatarAirways वाले ट्वीट पर कतर एयरवेज़ ने सच में रिप्लाई मार दिया

क़तर एयरवेज़ के रिप्लाई पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.

Advertisement
Qatar Airways replies on #BycottQatarAirways
दाएं से बाएं: कतर एयरवेज़ के रिप्लाई का स्क्रीनग्रैब और सांकेतिक तस्वीर (फोटो सोर्स- ट्विटर स्क्रीनग्रैब और आज तक)
pic
शिवेंद्र गौरव
8 जून 2022 (Updated: 8 जून 2022, 11:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर कतर एयरवेज़ (Qatar Airways) के बॉयकॉट की मांग चली. एक हैशटैग ऐसा भी चला जिसमें Boycott की स्पेलिंग गलत थी. कतर एयरवेज के सीईओ का एक एडिटेड वीडियो भी आया. जिसके पीछे का असली खेल हमने आपको बताया था. इसी बीच गलत स्पेलिंग वाला बॉयकॉट लिखकर बहिष्कार की मांग करने वाले एक ट्विटर यूजर को असली कतर एयरवेज़ वालों ने जवाब दिया है. कतर एयरवेज़ ने थैंक्यू बोला और कहा कि कोई समस्या हो तो हमारी वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट बदल लें. फिर भी काम न चले तो मदद के लिए एयरवेज़ के कॉल सेंटर पर कॉल कर लें.

क़तर एयरवेज़ के ट्वीट में क्या कहा गया?

शनिवार, 4 जून को क़तर एयरवेज़ ने ट्वीट करके बताया था कि उन्होंने और अमेरिकी एयरलाइन्स ने हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक शुरू की गई फ्लाइट को सेलिब्रेट किया है. साथ ही ये भी कहा कि इस एयरपोर्ट को वोटिंग में दुनिया का बेस्ट एयरपोर्ट बताया गया है. क़तर एयरयवेज़ के इस ट्वीट पर Hindu Guy नाम के एक ट्विटर यूजर ने बीती 6 जून को रिप्लाई में लिखा,

‘सभी हिंदुओ क़तर एयरवेज़ को बॉयकॉट करो.’

गलत स्पेलिंग वाले इस बॉयकॉट की अपील पर 5 मिनट नहीं बीते, क़तर एयरवेज़ का जवाब आ गया. जवाब वाले ट्वीट में कहा गया,

'हैलो, हमसे संपर्क करने के लिए धन्यवाद. कृपया qatarairways.com/help पर जाएं और अपनी फ्लाइट को रिशेड्यूल करने के लिए 'Change Flights' पर क्लिक करें. या सहयोग के लिए स्थानीय क़तर एयरवेज़ के कॉन्टैक्ट सेंटर पर कॉल करें.'

क़तर एयरवेज का जवाब (फोटोग्रैब- Twitter)

क़तर एयरवेज़ के रिप्लाई पर कई लोगों की प्रतिक्रिया भी आई. ट्वीट के रिप्लाई में मुहम्मद नाम के एक यूजर ने क़तर एयरवेज़ का जवाब शानदार बताया, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपने एक जोकर को जवाब दिया है.

कुछ लोगों ने बॉयकॉट वाले ट्वीट पर क़तर वालों के जवाब की सराहना की है (फोटो- स्क्रीनग्रैब ट्विटर)

फिलहाल जो बात हुई वो क़तर एयरवेज़ के असली ट्विटर अकाउंट से हुई. जबकि इसके पहले एक भारतीय ट्विटर यूजर वासुदेव ने #BycottQatarAirways के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने क़तर एयरवेज के बहिष्कार की मांग की थी. इसके बाद इस वीडियो को एक अन्य यूजर ने रीट्वीट करते हुए कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया था. जिसे ट्वीटर यूजर्स ने हास्यास्पद तरीके से एडिट करके बहिष्कार की मांग से जोड़ दिया गया था.

पिछला वीडियो: वासुदेव के लिए कतर एयरवेज़ का संदेश क्या था, यहां देखें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement