The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • boycott qatar airways demand q...

'BycottQatarAirways' वाले वासुदेव जी, कतर एयरवेज ने आपके लिए एक संदेश भेजा है!

वीडियो की हकीकत जानने के बाद हंस-हंस के पेट पकड़ लेंगे.

Advertisement
qatar-airways
कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर (बाएं) और ट्विटर यूजर वासुदेव (दाएं) | फोटो: अलजजीरा/ट्विटर
pic
अभय शर्मा
7 जून 2022 (Updated: 7 जून 2022, 12:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैगंबर मोहम्मद के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का मामला अब भी चर्चा में बना हुआ है. ये कॉमेंट करने वालीं नूपुर शर्मा को बीजेपी ने सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद भी अरब और मुस्लिम बहुल देशों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाओं का आना बंद नहीं हुआ है. इन देशों में कतर भी शामिल है. उसने तो पूरे मामले पर भारत सरकार से ही माफ़ी मांगने को कह दिया था. उसके इस रुख के बाद भारत के सोशल मीडिया यूज़र्स का एक वर्ग ट्विटर पर कतर एयरवेज के बॉयकॉट की मांग करने लगा. 

लेकिन, इस सब के बीच ये मांग हास्य का विषय बन गई. वजह ये कि जिस हैशटैग 'BycottQatarAirways' को ट्रेंड किया गया, उसमें बॉयकॉट (Boycott) की स्पेलिंग ही गलत थी. ऊपर से एक कतर एयरवेज के शीर्ष पदाधिकारी का एक वीडियो भी सामने आया, जिसके साथ 'खेल' किया गया था. वो खेल क्या है, ये हम आपको बाद में बताएंगे. पहले मामला समझिए.

कहां से उठी मांग?

दरअसल एक भारतीय ट्विटर यूजर वासुदेव ने #BycottQatarAirways के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने क़तर एयरवेज के बहिष्कार की मांग की. वासुदेव वीडियो में कह रहे हैं,

'ये वही कतर है जिसने एमएफ हुसैन को नागरिकता दी थी. एमएफ हुसैन ने हमारी माता सीता और माता दुर्गा की नग्न तस्वीर बनाई थी. आज वो नूपुर शर्मा के बयान पर भारत को ज्ञान दे रहा है. कतर ने अपने यहां भारतीयों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है, इसलिए आप लोग भी कतर एयरलाइंस और कतर के सामान का बहिष्कार कीजिए. जैसे को तैसे वाला जवाब दिया जाना जरूरी है, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए.'

कतर एयरवेज की वासुदेव से अपील?

वासुदेव के इस वीडियो को अहद नाम के ट्विटर हैंडल ने रीट्वीट करते हुए कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया. इसमें अल जजीरा के पत्रकार एंड्र्यू सिमंस कतर एयरवेज के सीईओ से सवाल करते हैं कि ये खबर सुनते ही उनके दिमाग में क्या आया? अकबर अल बकर कहते हैं,

‘मैंने अपनी सारी मीटिंग्स कैंसिल कीं और सीधे कतर चला आया. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरी एयर लाइंस के सबसे बड़े शेयर होल्डर वासुदेव ने छत पर बने अपने हेडक्वाटर से कतर एयरवेज के बायकॉट का ऐलान कर दिया. वासुदेव हमारी कम्पनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं. उन्होंने हमारी कम्पनी में 624 रुपए 50 पैसे का बड़ा इंवेस्टमेंट किया है. उनके बॉयकॉट की वजह से अब हमें समझ नहीं आ रहा कि हम कैसे अपना बिजनेस करेंगे, क्योंकि हमारी सभी फ्लाइट्स जमीन पर आ गई हैं, सभी काम रुक गए हैं. इसलिए हम वासुदेव से विनती करते हैं कि वे बॉयकॉट का अपना निर्णय वापस लें. ये एक नए तरह का और एक अलग लेबल का बॉयकॉट है जिसकी स्पेलिंग 'bycott’ है. वासुदेव जी हमारी इच्छा आपको एक नया प्लेन देने की है जिसमें आप अपने टिक टॉक वीडियो बना सकेंगे. आप हमसे दो लीटर पेट्रोल भी फ्री ले सकते हैं. वासुदेव जी, अब आप अपना बॉयकॉट का ऐलान वापस ले लीजिए, वर्ना हम कैसे सर्वाइव करेंगे.'

वीडियो की हकीकत

अब तक तो आप भी समझ गए होंगे कि वीडियो के साथ क्या खेल किया गया है. असल में कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर का अल जजीरा को दिया गया ये वीडियो इंटरव्यू जून 2017 का है. ये इंटरव्यू उस समय लिया गया था, जब सऊदी अरब ने कतर पर आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उससे सभी संबंध तोड़ दिए थे. उस समय सऊदी अरब के साथ-साथ उसके मित्र देश - यूएई, बहरीन और मिस्र - ने भी कतर की उड़ानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था. ये फैसला कतर एयरवेज के लिए बड़े झटके जैसा था. 

जब इन देशों ने ये फैसला लिया था तब कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर मैक्सिको में थे. और वहां वे एविएशन से जुड़ी एक कांफ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे. लेकिन एयर स्पेस बंद होने की खबर सुनकर वे तुरंत कतर वापस चले आए. इस इंटरव्यू में अल जजीरा के पत्रकार एंड्र्यू सिमंस अल बकर से इसी संबंध में सवाल पूछ रहे हैं. हम इस इंटरव्यू का असली वीडियो भी अपनी इस रिपोर्ट में शेयर कर रहे हैं.

अहद नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो इंटरव्यू को एडिटिंग के बाद शेयर किया गया है. यानी वीडियो में बोलते हुए तो अकबर अल बकर ही दिख रहे हैं, लेकिन इसमें तकनीक के जरिए उनकी आवाज को रिप्लेस कर दिया गया है.

वीडियो देखें | कतर एयरवेज का बॉयकॉट करने वालों ने बड़ी गलती कर दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement