पुतिन ने जाते-जाते मोदी को तलवार दी
शुक्रिया मितर पुतिन! गांधी के हाथ का लिखा एक पन्ना भी देने के लिए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
सल्लू भाईजान कह गए हैं. दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्स. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के मुंह से थैंक्यू निकल ही गया. अपने दोस्त रूसी प्रेसीडेंट ब्लादिमीर पुतिन के लिए. क्यों भैया? वो यूं छोटे, क्योंकि पुतिन ने रूस से वापस जाते-जाते नरेंद्र मोदी को तलवार गिफ्ट दे दी है. 18वीं सदी की तलवार है. बंगाल के नजाफी रियासत की तलवार है.
https://twitter.com/narendramodi/status/679912750605295616
गांधी का लिखा पन्ना भी दिया
पुतिन का दिल बड़ा है. तलवार के साथ महात्मा गांधी के हाथ का लिखा एक पन्ना भी मोदी को दिया. मोदी इसपे भी खुश हुए. थैंक्यू वाला ट्वीट भी फौरन गिरा दिया. मोदी दो दिन के टूर पे मॉस्को गए हुए हैं.
https://twitter.com/narendramodi/status/679886731701796864