The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Putin Called PM Modi to brief about his meeting with Trump

डॉनल्ड ट्रंप से क्या बात हुई, पुतिन ने पीएम मोदी को फोन कर बता दिया

15 अगस्त को अमेरिका के अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की. हालांकि, बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

Advertisement
Putin Modi Phone call
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और डॉनल्ड ट्रंप के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत हुई थी. इसकी जानकारी पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
18 अगस्त 2025 (Updated: 18 अगस्त 2025, 07:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. उन्होंने अपनी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मीटिंग के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी. पुतिन से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट लिखा. उन्होंने बताया,

मैं अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने फोन किया और राष्ट्रपति ट्रंप से अलास्का में हुई उनकी हाल की बैठक के बारे में जानकारी साझा की. भारत हमेशा यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है और इस दिशा में होने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करता है. आने वाले दिनों में उनसे आगे की बातचीत का इंतज़ार है.

15 अगस्त को अमेरिका के अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की. बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. हालांकि, डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर दोनों नेताओं के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है.

17 अगस्त को ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ट्रंप के साथ बैठक में पुतिन ने यूक्रेन के दो शहर मांग लिए. द गार्जियन सहित कई अन्य इंटरनेशनल मीडिया ने इस बात को रिपोर्ट किया. इनके मुताबिक, पुतिन ने ट्रंप से कहा है कि अगर यूक्रेन अपनी सेना को दोनेत्स्क और लुहान्स्क से हटा ले, तो वो युद्ध खत्म करने को तैयार हैं. शर्त ये है कि ये दोनों क्षेत्र रूस के पास रहेंगे. बदले में वो बाकी सीमावर्ती क्षेत्रों में हमले रोक देंगे.

हालांकि, इस बात पर समझौता नहीं हुआ. अलास्का में बैठक के बाद ट्रंप और पुतिन ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पुतिन ने कहा,

कई ऐसे मुद्दे थे जिन पर हम सहमत हुए. मैं कहूंगा कि कुछ बड़े मुद्दे ऐसे हैं जिन पर हम अभी तक पूरी तरह सहमत नहीं हुए हैं, लेकिन हमने कुछ प्रगति की है. इसलिए जब तक कोई समझौता (आधिकारिक रूप से) नहीं हो जाता, तब तक हमारे बीच कोई समझौता नहीं है.

पुतिन के साथ बैठक करने के बाद ट्रंप आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक करने जा रहे हैं. जेलेंस्की आज यूरोपीय नेताओं के साथ वाइट हाउस में ट्रंप के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर आज की बैठक निष्कर्ष तक पहुंच सकती है. हालांकि, ऐसी उम्मीद पुतिन और ट्रंप की मीटिंग से भी की जा रही थी. 

वीडियो: पुतिन से मिलकर डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा, जेलेंस्की का मैसेज आ गया?

Advertisement