The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • punjabi singer sidhu moose wala murder gangster Lawrence Bishnoi's gang and its close aide Goldy Brar took the responsibility

सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करके किसकी मौत का बदला लिया गया?

किसने ली है सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी? तमाम गैंगस्टरों की क्या कहानी है?

Advertisement
sidhu-musewala-murder-case
लॉरेंस बिश्नोई (दाएं) के साथी और कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (बाएं) ने सिद्धू मूसेवाला (बीच में) की मौत की जिम्मेदारी ली है | सभी फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
30 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 11:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जाता है कि सिद्धू मूसेवाला पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर थे. आजतक के ललित शर्मा ने कुछ सरकारी एजेंसीज से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. खबरों का कहना है कि बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप को सिद्धू मूसेवाला सपोर्ट कर रहे थे. इसी वजह से वे सिद्धू मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे. बताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस इस एंगल पर भी जरूर जांच करेगी.

किसकी हत्या का लिया गया बदला?

आजतक से जुड़े ललित शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 अगस्त 2021 को मोहाली में दिन दहाड़े यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या की गई थी. विक्की पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी था. इस हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था. पुलिस मैनेजर तक पहुंच पाती उसके पहले ही वो भारत से फरार होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया. पंजाब पुलिस ने सिद्धू के मैनेजर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2021 में विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू पर हमले की फिराक में था.

इसके अलावा आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बरार ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए ये दावा किया है,

विक्की मिद्दुखेड़ा के अलावा उसके खुद के भाई गुरुलाल बरार की हत्या के पीछे भी सिद्धू मूसेवाला थे. लेकिन अपने रसूख के दम पर वो बच गए थे.

फाइल फोटो | लॉरेंस बिश्नोई (बीच में)
दविंदर बंबीहा गैंग 

लॉरेन्स गैंग की दविंदर बंबीहा गैंग से अदावत चल रही है. 2016 में हुए एक एनकाउंटर में दविंदर बंबीहा मारा गया था, लेकिन बंबीहा का गैंग अब भी चल रहा है. बंबीहा ग्रुप को आर्मेनिया में बैठा लक्की पटियाला चलाता है.

मोहाली में 7 अगस्त 2021 को विक्की मिड्डूखेड़ा का सरेआम कत्ल हुआ था. बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए विक्की काम करता था, इसलिए उसका कत्ल किया गया. मिद्दुखेड़ा हत्याकांड में शामिल शूटरों को मूसेवाला ने पनाह दी थी.  

बता दें कि रविवार 30 मई को मूसेवाला पर पंजाब के मनसा जिले के जवाहर गांव के पास फायरिंग हुई थी. हमलावरों ने उनकी थार जीप पर कई राउंड फायरिंग की. घटना में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो साथी जख्मी हो गए.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ की जेल में बंद है और उस पर आरोप है कि वो जेल से बैठकर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है. उसके गैंग में 700 शूटर हैं जो कनाडा समेत विदेशों में मौजूद हैं. लॉरेंस बिश्नोई कभी पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता हुआ करता था.

वीडियो देखें | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, हाल ही में वापस ली गई थी सुरक्षा

Advertisement