The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Punjab man stabs wife to death in Canada video calls mother after murder

जिद करके कनाडा गया, जाते ही की पत्नी की हत्या, मां को फोन कर बोला- 'मैं एहनु सदा लेई...'

मृतक बलविंदर की बेटी स्टडी वीज़ा पर Canada गई थी. वहां उसकी तबीयत ख़राब रहने लगी इसलिए 2022 में बलविंदर बेटी का ध्यान रखने के लिए कनाडा चली गई. वहां वो न सिर्फ़ इलाज और पढ़ाई का खर्च अकेले संभाल रही थीं, बल्कि जगप्रीत को पैसे भी भेजती थीं. लेकिन फिर भी, वो कनाडा जाने की जिद पकड़े था.

Advertisement
punjab husband kills wife in canada
दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. (सांकेतिक फ़ोटो- Reuters)
pic
मनीषा शर्मा
19 मार्च 2024 (Published: 06:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लुधियाना की रहने वाली बलविंदर कौर नाम की एक महिला 2022 में कनाडा चली गईं. अपनी बेटी के पास. वहां वो काम करती थीं. बलविंदर का पति जगप्रीत सिंह भी कनाडा जाना चाहता था. इसके लिए वो उन पर दबाव बनाता था. मेरा भी टिकट करवाओ. हालांकि बलविंदर कनाडा से घर पैसे भेजती थीं. एक हफ़्ता पहले बलविंदर ने जगप्रीत को कनाडा बुला लिया. लेकिन 15 मार्च की रात जगप्रीत ने कथित तौर पर चाकू मारकर बलविंदर की हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद, जगप्रीत ने लुधियाना में अपनी मां को वीडियो कॉल किया और कहा, "मैं एहनु सदा लेई सुलाता (मैंने उसे हमेशा के लिए सुला दिया)."

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ जगप्रीत लुधियाना के पखोवाल रोड पर कंचन कॉलोनी का रहने वाला था. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मृतक की बहन राजविंदर कौर ने जगप्रीत पर आरोप लगाया,

“मेरी बहन की चाकू मारकर हत्या करने के बाद, जगप्रीत ने लुधियाना में अपनी मां को वीडियो कॉल किया था. जब से बलविंदर कनाडा गई थी उसके बाद जगप्रीत वहां जाने के लिए पागल हो रहा था. वह रोज बलविंदर को टिकट करवाने के लिए परेशान कर रहा था. जगप्रीत पहले ड्राइवर था. लेकिन जब से मेरी बहन ने पैसे भेजने शुरू किए, उसने काम करना बंद कर दिया. इसलिए दोनों की पैसों को लेकर भी रोज़ बहस होती थी."

राजविंदर ने आगे बताया कि बलविंदर और जगप्रीत की शादी 2000 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं - एक 22 साल की बेटी हरनूरप्रीत कौर और एक 18 साल का बेटा गुरनूर सिंह. हरनूरप्रीत करीब चार साल पहले स्टडी वीज़ा पर कनाडा गई थी. लेकिन वहां उसकी तबीयत ख़राब रहने लगी इसलिए 2022 में बलविंदर बेटी का ध्यान रखने के लिए कनाडा चली गई. वहां वो एक स्टोर में काम कर रही थी. बलविंदर न सिर्फ़ अपनी बेटी के इलाज और पढ़ाई का खर्च अकेले संभाल रही थीं, बल्कि जगप्रीत को पैसे भी भेजती थीं. लेकिन फिर भी, वह उसे कनाडा बुलाने के लिए परेशान कर रहा था. 

राजविंदर ने आगे कहा,

"हमें नहीं पता कि उस रात क्या हुआ और कनाडा पहुंचने के बाद भी उसने हमारी बहन को क्यों मार डाला. हमें आश्चर्य है कि कनाडा वह क्या वह उसे मारने के लिए ही गया था. हमारा तो सब कुछ चला गया. हम अब उसके लिए कड़ी से कड़ी सजा चाहते हैं.''

ये भी पढ़ें: बीवी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने पीट-पीट कर मारा डाला, बेटे ने दर्ज कराई FIR

उधर जगप्रीत के परिवारवाले इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ राजविंदर के आरोपों से इनकार करते हुए आरोपी के छोटे भाई जसप्रीत सिंह ने कहा,

“हमें अभी भी नहीं पता है कि उस रात क्या हुआ था. मेरे भाई या हमारे परिवार ने कभी भी बलविंदर कौर को परेशान नहीं किया. वो दोनों हंसमुख कपल थे. घटना के कुछ देर पहले ही दोनों खरीदारी करके आए थे. घटना के बाद, मेरे भाई ने हमारी मां को फोन करके बताया कि उसने गलती से अपनी पत्नी को घायल कर दिया है. वह माफ़ी मांग रहा था. कुछ भी जानबूझकर नहीं किया गया था. उस रात जो हुआ उसके पीछे का कारण कोई नहीं जानता क्योंकि उनकी बेटी (हरनूरप्रीत) भी बाहर थी.”

कनाडाई मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, "एबॉट्सफ़ोर्ड पुलिस (AbbyPD) को शुक्रवार, 15 मार्च रात लगभग 10:50 बज़े एक हमले की जानकारी मिली थी. पुलिस जब वहां गई तब बलविंदर घायल थी. उसकी जान बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. CBC न्यूज़ ने बताया कि बलविंदर कौर के पति जगप्रीत सिंह पर चाकू से हत्या करने का आरोप लगा है. उसे घटनास्थल पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया था.

वीडियो: पति के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रखा, तलाक केस में कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया?

Advertisement