The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • woman allegedly beaten to death by husband for not cooking food pune son filed fir

बीवी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने पीट-पीट कर मारा डाला, बेटे ने दर्ज कराई FIR

45 साल के आरोपी तानाजी के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement
woman allegedly beaten to death by husband for not cooking food pune son filed fir
पुणे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
25 दिसंबर 2023 (Published: 08:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है (Man Murders Wife Pune). हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. शख्स ने कथित तौर पर खाना ना बनाने को लेकर पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की. उनके बेटे ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मृतका की पहचान 42 साल की मधुरा कांबले के तौर पर हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला दत्त नगर चौक के पास स्वामी समर्थ लेन की है. यहां मधुरा अपने पति तानाजी कांबले और बेटे पीयूष के साथ रहती थी. पुलिस के मुताबिक, तानाजी ने 21 दिसंबर की रात मधुरा को ये कहते हुए बार-बार पीटा कि वो उसके लिए खाना नहीं बनाती थी. गंभीर चोटों की वजह से मधुरा की मौत हो गई. अगले दिन 22 दिसंबर को उनके बेटे पीयूष ने भारती विद्यापीठ थाने में FIR दर्ज कराया.

45 साल के आरोपी तानाजी के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक स्वप्निल पाटिल ने बताया कि आरोपी तानाजी कांबले पेशे से एक पेंटर है. अदालत ने उसे 27 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

इंस्टा फॉलोअर्स पर बीवी का मर्डर!

कुछ महीने पहले ऐसा एक मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से सामने आया था. एक बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर इसलिए मार दिया क्योंकि इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा थी. चलती गाड़ी में दोनों की बहस हुई और मामला इतना बढ़ गया कि पति ने कथित तौर पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर घंटों गाड़ी बंद किए बैठा रहा. 

ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या में उम्रकैद, बाहर आया तो दूसरी बीवी के साथ मिल बेटे को मार डाला!

गाड़ी में दोनों के बच्चे भी थे जिनके सामने ये सब हुआ. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू की.

Advertisement