'सिविल वार' से रिटायर होकर बच्चों को पढ़ा रहा है स्पाइडर मैन
भगवान ऐसा मजेदार टीचर सबको दे. लकड़ी की पटरी से पीटने वाले शर्मा मास्टर की तरह नहीं.
Advertisement

Source : Reuters
वैसे ये मेरे अकेले की कहानी नहीं है. मेरे जैसे कई स्टूडेंट होंगे जिनके लिए मैथ्स किसी जंग से कम नहीं होगा. सोचती हूं मैथ्स टीचर अगर अपने फेवरेट सुपर हीरो के कॉस्ट्यूम या फिर 'तारे जमीं पर' मूवी के आमिर खान की तरह पढ़ाने आते तो शायद मैथ्स में कोई बच्चा फेल ही नहीं होता. और उन पेरेंट्स के दिल के टुकड़े नहीं होते जो अपने बच्चों को इंजीनियर बनाना चाहते थे.
मेक्सिको यूनिवर्सिटी में बैठे कंप्यूटर साइंस के बच्चे कितने लकी हैं. क्योंकि उनका पाला शर्मा जैसे टीचर से नहीं पड़ा. उनके सीएस के प्रोफेसर स्पाइडर मैन बनकर उनको पढ़ाने आते हैं. न खड़ूस सी शक्ल और न ही बोरियत क्लास. अपने फेवरेट कैरेक्टर से पढ़ना मतलब कॉस्ट्यूम के जरिए ही सही, कितना मजेदार होता होगा. क्लास तो बंक करने का ख्याल सपने में भी नहीं आता होगा.

Source : Reuters

Source : Reuters
मॉयसेज वासक्वेज, मेक्सिको यूनिवर्सिटी के साइंस डिपार्टमेंट में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. 26 साल के हैं. कॉलेज में लोग उन्हें 'स्पाइडर मॉय' के नाम से बुलाते हैं. क्योंकि वो क्लास में कोट-टाई लगा कर नहीं जाते. बल्कि स्पाइडर मैन बनकर जाते हैं. वैसी ही क्लास भी लेते हैं.

Source : Reuters
उनका कहना है कि मैं क्लास को एक बेटर प्लेस बनाना चाहता हूं. जहां स्टूडेंट्स मजे-मजे में पढ़ाई कर सकें. ये धांसू सा आइडिया उनके दिमाग में कॉमिक्स पढ़कर आया. प्रोफेसर मॉय की इस हरकत से उनके घरवाले टेंशन में आ गए थे. उनको लगा कि कहीं उनके बेटे को अपनी नौकरी से हाथ न धोना पड़े.

Source : Reuters
करीब दो साल होने को है, मॉय ऐसे ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं. स्टूडेंस के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के टीचर्स का भी फुल अटेंशन ले रहे हैं. उनका कहना है कि शुरू में तो थोड़ा अजीब लगा उनको पर बाद में सब सेट. मेक्सिको के लोग जब उन्हें ऐसे देखते हैं तो उनको विश्वास नहीं होता कि मॉय एक प्रोफेसर हैं.

Source : Reuters

Source : Reuters