The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Priya Singh Paul claimed to be Daughter of Sanjay Gandhi

फेसबुक पर महिला का दावा, संजय गांधी मेरे बाप हैं

इस दावे के समर्थन में वो अपनी मां और आंटी की बातों का जिक्र करती हैं, लेकिन एक पेंच है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
12 जनवरी 2017 (Updated: 13 जनवरी 2017, 08:49 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फेसबुक पर एक प्रोफाइल हैं, प्रिया सिंह पॉल की. उन्होंने दावा किया कि वो संजय गांधी की जैविक बेटी हैं. माने संजय गांधी उनके पापा थे. प्रिया पॉल सिंह ने ऐसे ही उठकर ये बात नहीं कह दी है. वो भारत सरकार में डायरेक्टर जनरल रह चुकी हैं. प्राइवेट चैनल्स में भी एंकर रहीं कई बड़ी जगहों पर काम किया. जी इंटरटेनमेंट में बिजनेस और प्रोग्रामिंग की हेड कंसल्टेंट रहीं. स्टार पर एंकरिंग की.
प्रिया सिंह पॉल फेसबुक
प्रिया सिंह पॉल फेसबुक

सात जनवरी को अपनी फेसबुक में उन्होंने जो लिखा वो पढ़िए. उसका मतलब ये था कि मुझे ये बताने में कोई शर्म नहीं है कि संजय गांधी मेरे जैविक पिता थे, और जब मैं पैदा हुई मेरा नाम प्रियदर्शनी रखा गया था. ( याद रखा जाए इसी नाम से इंदिरा गांधी को भी पुकारा जाता था.) मूसा और कृष्ण भी ऐसे ही कहीं और पैदा हुए थे और किसी और के यहां पाले गए थे. महाभारत में जब कर्ण की सच्चाई पता चली थी तो उसे भी नीचा महसूस नहीं हुआ था. ईसा मसीह भी अपनी मां के विवाह के पहले दुनिया में आ चुके थे. हां मैं हिंदू पारसी थी. एक सिख परिवार में पली-बढ़ी. मेरी मां यहूदी थी. मुझे ये बात मेरी मां और आंटी विमला गुजराल ने बताई थी. सालों से मैं ये सच दबाए जी रही थी. मेरा ये सच मेरे मां-बाप के परिवार को कोई नुकसान न पहुंचाए.

संजय गांधी 14 दिसंबर 1946 को पैदा हुए थे. और 23 जून 1980 को उनकी मौत हो गई थी. प्रिया पॉल सिंह की मां का नाम शैला सिंह पॉल था. उन्होंने ही प्रिया को बताया कि वो संजय की बेटी हैं, लेकिन इस बात में एक पेंच है. हमने शैला सिंह पॉल का विकीपीडिया पेज खोजा. वहां उनकी जन्मतिथि 12 सितंबर 1916 की लिखी थी. उनकी मौत 2001 में हुई थी. मतलब संजय गांधी से वो तीस साल बड़ी थीं.  उनके विकीपीडिया पेज पर यर जानकारी है, जो इसी जनवरी में सुधारी गई है.
Sheila

लोगों ने ये बात उनके कमेन्टबॉक्स में उठाई तो जवाब ये आया कि शैला सिंह तो वो हैं जिन्होंने प्रिया पॉल को गोद लिया था. वो पॉल परिवार प्रिया सिंह के ग्रैंडपैरेंट्स के दोस्त थे. उनकी मां कौन थी, ये पूछने पर उन्होंने कहा, उन्होंने मुझे नहीं बताया. अब ये उनकी चॉइस है कि वो खुद आकर बताएं.
age

लोगों ने ये भी पूछा कि क्या वो रुखसाना सुल्तान की बेटी हैं. रुखसाना, एक्ट्रेस अमृता सिंह की मां हैं. और संजय गांधी की बड़ी खास थीं. लेकिन प्रिया ने मना कर दिया कि वो उनकी बेटी भी नहीं हैं. तो किसकी हैं? ये नहीं बताया तो नहीं बताया.
rukhsana

मानव हृदय नाम के उनके एक दोस्त ने गांधी परिवार की तस्वीरों के साथ उनकी तस्वीरेज जोड़कर साम्य भी दिखा डाला. तस्वीरें देखिए.
Source- Maanav Hridaya
Source- Maanav Hridaya

Source- Maanav Hridaya
Source- Maanav Hridaya

Source- Maanav Hridaya
Source- Maanav Hridaya

15977632_432827507107388_1067940360778856584_n
Source- Maanav Hridaya

Source- Maanav Hridaya
Source- Maanav Hridaya

अब प्रिया सिंह पॉल के दावे का सच वो जानें, अगर इस मामले में मेनका गांधी या संजय गांधी के परिवार की ओर से कुछ आए तो बात बढ़े. आप ये वीडियो देखिए. और देखिए क्या इस दावे के बाद पॉलिटिक्स में कुछ बड़ा होता है.
https://www.youtube.com/watch?v=uWDtSfRz7hM

Advertisement