The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • prayagraj ssp suspends policeman for making tiktok video

प्रयागराज: पुलिसवाले ने मजे में थाने के सामने शॉर्ट वीडियो बनाया, SSP ने देख लिया!

वायरल वीडियो में क्या दिखा जिस पर SSP ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई कर डाली?

Advertisement
Policeman suspended for tiki video
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स.
pic
दुष्यंत कुमार
12 सितंबर 2022 (Updated: 12 सितंबर 2022, 02:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्दी पहनकर अपनी रील बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना प्रयागराज के एक पुलिसकर्मी को बहुत भारी पड़ गया. जिले के एसएसपी को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. बताया गया है कि पुलिसकर्मी को शॉर्ट वीडियो बनाने के आरोप में ये सजा दी गई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

UP Police के कर्मी ने बनाया Tiki Video

खुद की रील बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, Tiki जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डालना अब कई लोगों का शगल बन चुका है. पुलिसकर्मी भी इनमें शामिल हैं. उन्हें भी अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना और लोगों के रिऐक्शन का इंतजार करना खूब भा रहा है. लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में यूपी पुलिस के एक सिपाही रमेश कुमार को Tiki वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. Tiki एक शॉर्ट वीडियो ऐप है.

हालांकि रमेश कुमार का ये वीडियो उनके अपने Tiki अकाउंट का नहीं है. किसी बिलाल सईद नाम के व्यक्ति ने इसे अपलोड किया है. वो वीडियो में रमेश के साथ दिखाई भी दे रहा है. इसमें पुलिस स्टेशन के सामने ही दोनों मजे-मजे में गिरफ्तारी का नाटक करते हुए दिख रहे हैं. इसी को लेकर एसएसपी शैलेश कुमार खासे नाराज बताए गए.

नतीजा ये हुआ कि मजाक में ये वीडियो बनाना रमेश कुमार को भारी पड़ा. इंडिया टुडे/आजतक से जुड़े पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश कुमार पांडेय ने रमेश कुमार की इस हरकत पर सख्त नाराजगी जताई. पुलिस के आला अधिकारियों को इसका पता चला तो उन्होंने जांच शुरू करा दी. इसी बीच एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने रमेश को काम में लापरवाही के आरोप के चलते सस्पेंड कर दिया.

रमेश कुमार प्रयागराज के अतरसुइया थाने में यूपी 112 पीआरवी 4510 के दो पहिया वाहन में तैनात हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये युवा पुलिसकर्मी जिले के शाहगंज इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. उनका वीडियो जब तेजी से वायरल हुआ तो मामला अफसरों की जानकारी में आया. उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. बताया गया है कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने रमेश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू करा दी है.

हाल में मुरादाबाद की एक महिला पुलिसकर्मी का भी वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था.

यूपी के प्रयागराज में तीन लुटेरे पिस्टल दिखाकर दुकानदार के लाखों रुपये ले उड़े

Advertisement