The Lallantop
Advertisement

बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में JNU में प्रदर्शन, आफरीन के समर्थन में उतरे कई नेता

आफरीन का समर्थन करते हुए शशि थरूर ने पूछा, 'क्या यूपी सरकार ने खुद को भारत के संविधान से छूट दे दी है?'

Advertisement
jnu-protest
आफरीन फातिमा जेएनयू की छात्रा हैं, उन्हीं के समर्थन में ये प्रदर्शन हुआ | फोटो: Aishe/twitter
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 20:37 IST)
Updated: 20 जून 2022 20:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रयागराज हिंसा (prayagraj violence) के कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के मकान पर बुलडोजर चलाने के विरोध में जेएनयू (JNU) में प्रदर्शन हुआ. जावेद की बेटी आफरीन फातिमा जेएनयू की छात्रा हैं. उन्हीं के समर्थन में छात्रों ने ये प्रदर्शन किया. साबरमती हॉस्टल से शुरू हुए इस प्रदर्शन का आयोजन जेएनयू छात्र संघ ने किया.

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुलडोजर के सहारे विरोध की आवाजों को दबाना चाहती है. सरकार अपनी इस नीति के चलते ही मुसलमानों को निशाना बना रही है और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने के नोटिस लगावा रही है.

आफरीन को कई नेताओं ने दिया समर्थन

आजतक के अरविंद ओझा के मुताबिक जेएनयू के छात्रों का समर्थन मिले के अलावा आफरीन को कई लोगों ने अपना समर्थन दिया है. इनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं. थरूर ने अपने एक ट्वीट में लिखा,

'जेएनयू से आ रही इस खबर को लेकर हैरान हूं कि छात्रा के परिवार का घर गिरा दिया गया है. कानून की नियत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई लोकतंत्र में मौलिक अधिकार है. घर गिराने की कार्रवाई किस कानून के तहत और किस प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई है? क्या यूपी ने खुद को भारत के संविधान से छूट दे दी है?'

उधर, रविवार, 12 जून को गुजरात के भुज में AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने आफरीन का समर्थन करते हुए कहा,

'प्रयागराज में आफरीन फातिमा का घर गिरा दिया लेकिन नूपुर शर्मा के खिलाफ 15 दिन में कोई कार्रवाई नहीं हुई....हमारे खिलाफ ये लोग जजमेंट पास कर घर तोड़ देते हैं...कानून और संविधान कहां हैं? एक समुदाय के घरों पर बुलडोजर चलाकर देश के संविधान को कमजोर किया जा रहा है.'

असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री से अदालतों पर ताला लगा देने की भी अपील की.

पिता कहां हैं मुझे मालूम नहीं?

JNU में प्रदर्शन के बाद आजतक ने जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा से बात की. आफरीन से जब उनके पिता के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा,

'मैं अपने पिता, मां और बहन की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हूं. मुझे अपने परिवार के सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. आधी रात को महिलाओं और छोटे बच्चों को जबरदस्ती घरों से निकाला जा रहा था.'

क्या हिंसा में आफरीन की भूमिका भी?

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध में प्रयागराज में बीते शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ था. पुलिस ने इसका मास्टरमाइंड जावेद पंप को बताया. गिरफ्तारी हुई घर पर बुलडोजर चला. इस दौरान प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा,

मोहम्मद जावेद पर हिंसा फैलाने का आरोप है...जावेद की एक बेटी JNU में पढ़ती है, जो जावेद से राय मशवरा करती है...जरूरत पड़ी तो हम अपनी टीम दिल्ली भेज कर जांच कराएंगे और अगर बेटी का कोई रोल सामने आता है, तो उसे भी हिरासत में लिया जाएगा.

जावेद पंप के घर को बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने जमींदोज कर दिया | फोटो: आजतक
कई बड़े प्रोटेस्ट में आफरीन हिस्सा ले चुकी हैं

आफरीन फातिमा जेएनयू में स्टूडेंट यूनियन की काउंसलर भी हैं. आजतक के अरविन्द ओझा के मुताबिक आफरीन ने एंटी CAA प्रोटेस्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. शाहीन बाग में आंदोलन के दौरान आफरीन फातिमा जेएनयू से लेकर इलाहाबाद तक सक्रिय रही थीं. साथ ही आफरीन हिजाब बैन के दौरान भी काफी मुखर रही थीं. इतना ही नहीं, उन्होंने हिजाब बैन के दौरान साउथ इंडिया में कई शहरों का दौरा कर प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था.

वीडियो देखें | प्रयागराज हिंसा के आरोपी मोहम्मद जावेद का घर गिराने पर वकील ने क्या बड़े दावे कर दिए?

thumbnail

Advertisement

Advertisement