The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Prayagraj Doctor swachhata abhiyan PM Narendra Modi birthday swachhata pakhwada

पहले कूड़ा फैलाया, फिर सफाई की, यूपी के इस अस्पताल में चला अनूठा स्वच्छता अभियान

Prayagraj Swachhata Abhiyan: PM Narendra Modi के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत Prayagraj के तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान यहां कुछ ऐसा हुआ जो अब सुर्खियों में है.

Advertisement
prayagraj doctor swachhata abhiyan pm narendra modi birthday
प्रयागराज के तेज तेज बहादुर सप्रू (बेली) हॉस्पिटल में स्वच्छता अभियान चलाया गया. (यूट्यूब ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
25 सितंबर 2024 (Updated: 25 सितंबर 2024, 09:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Birthday) का 7 सितंबर को जन्मदिन होता है. उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देश में स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhata Pakhwada) मनाया जा रहा है. जिसके तहत जगह-जगह पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसा ही एक अभियान प्रयागराज के तेज तेज बहादुर सप्रू (बेली) हॉस्पिटल में चलाया गया. जो अब सुर्खियों में है. आरोप है कि यहां अस्पताल के कर्मचारियों ने पहले साफ परिसर में कूड़ा फैलाया और इसके बाद उसे झाड़ू से साफ किया.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वच्छता अभियान शुरू होने से पहले फोर्थ क्लास के कर्मचारियों ने कूड़ा फैलाया. फिर इसके बाद डॉक्टर्स झाड़ू लेकर सफाई में जुट गए. इस दौरान वहां इलाज करा रहे मरीज और उनके परिजन भी मौजूद थे.

प्रयागराज के दारागंज के रहने वाले अनुज पांडेय इस अभियान के दौरान अस्पताल में ही मौजूद थे. उन्होंने स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा, यह कोई सफाई नहीं बल्कि फोटो सेशन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है.

वहीं इस मामले में तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल की CMS डॉ. भावना शर्मा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यह अभियान चलाया गया था. इसके जरिए स्वच्छता का एक मैसेज दिया जाना था. डॉ. भावना शर्मा ने आगे बताया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हमारा उद्देश्य सही था. हमने कैंपस में यह अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें - बिहार में डॉक्टरों ने बेहोश को मृत घोषित किया, फिर जो हुआ पूरा अस्पताल हंस पड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से बीजेपी ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का फैसला किया था. यह अभियान प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्तूबर (महात्मा गांधी जयंती) तक चलेगा. इस अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 17 से 19 सितंबर तक सभी जिलों में रक्तदान शिविर भी लगाए गए थे. साथ ही 18 सितंबर से 24 सितंबर तक मंडल स्तर पर सभी स्कूल और अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. और इस अभियान के तहत सभी लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया गया.

वीडियो: Kolkata rape case: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने 40 दिन बाद खत्म की हड़ताल, लेकिन ये शर्तें रखीं

Advertisement