The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pratapgarh sub inspector Rajesh Kumar Yadav suspended over viral video with woman dancer

यूपी: 'छम्मक छल्लो' गाने पर महिला डांसर के साथ थिरकना दारोगा को पड़ गया महंगा, सस्पेंड

प्रतापगढ़ पुलिस ने बताया कि वीडियो गाजीपुर का है. दारोगा राजेश यादव बिना अनुमति के वहां गए थे.

Advertisement
Pratapgarh SI
दारोगा राजेश कुमार यादव का वीडियो वायरल (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
साकेत आनंद
3 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 10:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब भी किसी गाने या डांस का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो लोग अक्सर उस वीडियो के कैरेक्टर की तारीफ में जुट जाते हैं. लेकिन वायरल होने की ये संस्कृति सरकारी मुलाजिमों के लिए महंगी पड़ जाती है. यूपी के प्रतापगढ़ जिले के एक दारोगा को भी पब्लिक में डांस करना महंगा पड़ गया. सांगीपुर थाने के दारोगा राजेश कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक महिला डांसर के साथ वे 'छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. बाद में खबर आई कि महिला डांसर का हाथ पकड़कर झूम रहे दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया. उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है. 

दारोगा के डांस पर लोगों ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर लोगों ने दारोगा के इस वीडियो पर सभी तरह की प्रतिक्रिया दी. कुछ ने इसे अश्लील बताया, अनुशासन का पाठ सिखाया तो कुछेक ने बचाव भी किया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि क्या पुलिसकर्मियों का अपना निजी जीवन नहीं होता.

वहीं ललित नाम के एक यूजर ने लिखा,

"निजी जीवन सभी का होता है. लेकिन समाज में जो ऐसे पदों पर होते हैं जो कि समाज के लिए महत्वपूर्ण स्थान होता है, उन्हें अपने पद की गरिमा बनाए रखना और अपने आप को उदाहरणतः प्रस्तुत करना होता है."

एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, 

"बिना वर्दी दरोगा राजेश यादव इस वीडियो में स्टेज पर डांस कर रहे हैं. उन्होंने कोई गलत या अश्लील हरकत तो नहीं की जो SP साहिब ने उन्हें निलंबित कर दिया."

'बिना अनुमति के गाजीपुर गए दारोगा'

उधर प्रतापगढ़ पुलिस ने पूरे मामल को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया. इसमें बताया गया कि 2 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सादे कपड़े में एक व्यक्ति आर्केस्ट्रा के मंच पर डांस कर रहा है. प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने लालगंज सीओ को इसकी जांच करने का आदेश दिया. पता चला कि डांस कर रहा व्यक्ति सांगीपुर थाना के दारोगा राजेश कुमार यादव ही हैं.

पुलिस ने बताया कि ये वीडियो गाजीपुर का है. राजेश यादव बिना अनुमति के वहां गए थे. जो वीडियो वायरल हुआ है, वो एक तिलक समारोह का है. पुलिस के मुताबिक, जांच में राजेश यादव दोषी पाए गए इसलिए एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. एसपी ने कहा कि ये उनकी अनुशासनहीनता को दिखाता है. दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी.

वीडियो: महिला टीचर के पुरुष सहकर्मियों के साथ बेली डांस करने पर हंगामा क्यों?

Advertisement