The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Prasthanam Teaser : Sanjay Dutt plays a ruthless politician in this legacy war starring Manisha Koirala, Jackie Shroff and Ali Fazal

लगता है संजय दत्त की पिछली तीन फ्लॉप फिल्मों की भारपाई कर ले जाएगी ये फिल्म

प्रस्थानम टीज़र देखकर आपको क्या लगता है?

Advertisement
Img The Lallantop
संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर दिया फैंस को आने वाली फिल्म 'प्रस्थानम' के टीज़र के रूप में तोहफा. खोल कर देखिए अच्छा लगा या नहीं?
pic
उपासना
29 जुलाई 2019 (Updated: 29 जुलाई 2019, 05:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
**हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे, तो महाभारत. फैसला तुम्हें करना है, रामायण या महाभारत?** ये भारी वाला डायलॉग है संजय दत्त की आने वाली फिल्म 'प्रस्थानम' का. 60वें बर्थडे पर एक्टर संजय दत्त ने अपने फैंस को 'प्रस्थानम' का दमदार टीज़र गिफ्ट किया है. वैसे ये तो आप जानते ही होंगे कि 'प्रस्थानम' एक फेमस और हिट तेलुगु फिल्म है जिसके हिंदी रीमेक में संजय दत्त काम कर रहे हैं. हिंदी रीमेक के डायरेक्टर वही हैं जिन्होंने ओरिजिनल तेलुगु फिल्म डायरेक्ट की थी. यानी डायरेक्टर देव कट्टा. आइए जानते हैं इस टीज़र में क्या-क्या और कौन-कौन दिखाई दे रहा है. #टीज़र में क्या दिखा? एक मिनट आठ सेकंड के इस टीज़र में संजय दत्त एक बाहुबली राजनेता के रोल में नज़र आ रहे हैं. बोले तो वो बढ़ी हुई दाढ़ी, छोटे बाल, माथे पर टीका और हाथ में गन लिए दिखाए गए हैं. पॉलिटिकल बैकड्रॉप पर बेस्ड इस फिल्म के टीज़र को देखने से कहानी तो पता नहीं चलेगी अगर आपने ओरिजिनल वाली फिल्म नहीं देखी तो. मगर फिल्म के ऑलमोस्ट सभी किरदार इस टीज़र में ज़रूर दिख रहे हैं. जैसे संजय दत्त के साथ इसमें जैकी श्रॉफ, मनीषा कोईराला, अली फज़ल, अमायरा दस्तूर, चंकी पांडे जैसे एक्टर्स भी दिख रहे हैं.
View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

# फिल्म की कहानी क्या है? वही कहानी होगी संजय दत्त स्टारर हिंदी 'प्रस्थानम' जो 2010 में आई तेलुगु भाषा की 'प्रस्थानम' की थी. फर्क बस ये होगा कि हिंदी वाली फिल्म एक नए गांव में सेट होगी और किरदारों के नाम अलग होंगे. तो ऐसा है, कहानी शुरू होती है साउथ के एक गांव में. वहां का नेता है लोकी. जिसका पूरा नाम है लोकानाथम नायडू. उसके दो बेटे हैं. एक सौतेला बेटा है. नाम है मित्रा. उससे वो बहुत प्यार करता है. लोकी का दूसरा बेटा है चिन्ना, जो उसका सगा बेटा है. लेकिन वो अपने सगे बेटे से ज्यादा प्यार मित्रा से करता है. क्योंकि मित्रा बहुत समझदार है, वहीं चिन्ना गुस्सैल और बुरी आदतों वाला है. पिता का मित्रा से ये प्रेम चिन्ना को हमेशा खलता है. ख़ैर, आगे ये होता है कि लोकी सौतेले बेटे मित्रा को अपनी पार्टी का यूथ लीडर बना देता है. जब चिन्ना को पता चलता है तो वो गुस्से से भर जाता है. वो मित्रा को जान से मारने की कोशिश करता हैं. लेकिन मित्रा बच जाता है. इसके बाद नफरत की आग में जलता चिन्ना, मित्रा की बहन और उसके पति को मार देता है. इस पर मित्रा आगबबूला होकर, चिन्ना को ही मार देता है. सगे बेटे की मौत से लोकी बहुत नाराज हो जाता है. वजह जाने बगैर वो अपने आदमियों को, मित्रा को मारने का आदेश देता है. दूसरी तरफ मित्रा को भी अपने इन पिता लोकी के बारे में ऐसी बात पता चलती है जिससे वो हैरान रह जाता है. उसे पता चलता है कि गांव की पोलिटिक्स की वजह से लोकी ने ही उसके असली पिता को मारा था. ये जानने के बाद वो लोकी के पास जाकर उसे कहता है कि वो उसका घिनौना सच जान चुका है. इसके बाद इन दोनों में लड़ाई होती है. मित्रा के हाथ में गन आ जाती है और वो अपने बाप की तरफ तानकर खड़ा हो जाता है. यही फिल्म का क्लाइमैक्स सीन है. # संजय दत्त की वर्क रिपोर्ट क्या कहती है? जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की जितनी भी फिल्में रिलीज़ हुई हैं, उनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई है. चाहे वो फिल्म 'भूमि' हो, 'साहब बीवी और गैंग्सटर 3' या फिर 'कलंक'. बहरहाल 'प्रस्थानम' के अलावा संजय दत्त 'तोरबाज़', 'पानीपत', 'सड़क 2', 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में नज़र आने वाले हैं. बाकी फिल्में अगले साल रिलीज होंगी. जहां तक बात 'प्रस्थानम' की है तो ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. देखिए ये रहा टीज़र!

Video: संजय दत्त जीवनी पार्ट 3: माधुरी के साथ अफेयर और ब्रेकअप, मुंबई में ब्लास्ट और शादी

Advertisement