13000 करोड़ की विश्वकर्मा योजना लॉन्च, लोहार, दर्जी जैसे कारीगरों को कैसे मिलेगा फ़ायदा?
नरेंद्र मोदी सरकार की PM विश्वकर्मा योजना का मक़सद है सुनार, लोहार, कुम्हार, हज्जाम, बढ़ई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल के कारीगरों को समर्थन देना.

बीते रोज़ - 17 सितंबर को - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां बड्डे था. बड्डे के मौक़े पर उन्होंने 13,000 हज़ार करोड़ की 'PM विश्वकर्मा योजना' (PM Vishvakarma Scheme) लॉन्च कर दी. 73वें बड्डे पर एलान करने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िले की प्राचीर से इस योजना का ज़िक्र किया था. उसके बाद कैबिनेट से मंज़ूरी मिली और अब ये स्कीम भाषणों से काग़ज़ पर उतर गई है.
नरेंद्र मोदी सरकार की इस योजना का मक़सद है सुनार, लोहार, कुम्हार, हज्जाम, बढ़ई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल के कारीगरों को समर्थन देना. कैसे और कहां? बिंदुवार बताते हैं.
किसको मिल सकता है फ़ायदा?- साल 2023 के आम बजट में इस योजना को शामिल किया गया था. इसका पूरा नाम 'प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना' या ‘PM VIKAS योजना’ है.
- सरकार ने इस योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया है.
1. लकड़ी का कामगार
2. नाव बनाने वाला
3. शस्त्रागार
4. लोहार
5. मछली पकड़ने वाला
6. ताला बनाने वाला
7. सुनार
8. कुम्हार
9. मूर्तिकार
10. पत्थर तोड़ने वाला
11. जूते का कारीगर
12. राजमिस्त्री
13. टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनने वाला
14. गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
15. हज्जाम
16. माला बनाने वाला
17. धोबी
18. दर्जी
- स्कीम में 3 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान है. दो चरणों में मिलेगा. पहले चरण में कारोबार शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. फिर व्यवसाय के विस्तार के लिए दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. ब्याज में रियायत दी गई है. लाभार्थियों को क़र्ज़ पर 5% सूद देना होगा.
ये भी पढ़ें - उज्ज्वला योजना पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला!
- आर्थिक मदद के अलावा स्किल डेवेलपमेंट यानी कौशल विकास के लिए बेसिक और एडवांस्ड प्रोग्राम चलाए जाएंगे. ट्रेनिंग लेने वालों को 500 रुपए मिलेंगे. साथ ही औज़ार ख़रीदने के लिए एक हज़ार पांच सौ रुपये.
किसे मिल सकते हैं 3 लाख?- अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.
- तय किए गए 18 ट्रेड में से एक से संबंधित हो.
- आयु 18 वर्ष से ज़्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए.
- मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- योजना में शामिल 140 जातियों में से एक से संबंधित होना चाहिए.
कुछ नहीं. बस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाना है. होम-पेज पर ही आपको Apply Online का ऑप्शन दिखेगा. फ़ोन के ज़रिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. फ़ोन पर मेसेज आएगा. फ़ॉर्म भरने के बाद दस्तावेज़ - आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, बैंक पासपुक, वैध फ़ोन नंबर - जमा करने होंगे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: LPG गैस सिलेंडर के दाम घटाने के पीछे मोदी सरकार का असली खेल ये है