The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Narendra Modi's Independence Day speech

PM मोदी ने अपनी खिल्ली उड़ाने वाले कार्टून का लाल किले से दिया जवाब!

2 साल से लगते आ रहे आरोपों का एक लाइन का जवाब.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
15 अगस्त 2016 (Updated: 15 अगस्त 2016, 10:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पिछले कुछ दिनों से एक कार्टून सोशल मीडिया में तैर रहा है. अगर इंटरनेट पर एक्टिव हो तो जरूर देखा होगा. पिछले पीएम मनमोहन सिंह की कॉपी से पेस्ट कर रहे हैं करेंट पीएम मोदी. नहीं देखा तो देख लो.
खूब वायरल हुआ है यह कार्टून
खूब वायरल हुआ है यह कार्टून

तो इसका जवाब पीएम ने अपनी स्टाइल में दे दिया है. आज लालकिले से, स्वतंत्रता दिवस के भाषण में. उन्होंने कहा,
''अहंकार लोकतंत्र में नहीं चलता है. और इसलिए हमने सिर झुकाकर पुरानी सरकारों के काम को भी उतनी ही तवज्जो दी है और यह हमारी कार्य संस्कृति का परिचायक है.''
पिछली सरकार की योजनाओं का न सिर्फ जिक्र किया. बल्कि इस सरकार में वो योजनाएं कितनी आगे बढ़ीं, वो विकास भी अपने खाते में जोड़ा. कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिनका विपक्ष में रहने पर विरोध किया था. लेकिन सरकार में आने पर आगे बढ़ाया.
आधार कार्ड योजना: UPA सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना. देश के हर नागरिक को 12 नंबरों वाली यूनीक आईडी देने का प्लान. जो उसकी पहचान में हर जगह काम करे. जिसे कॉपी करना नामुमकिन हो. जब ये योजना शुरू हुई तो बीजेपी विपक्ष में थी. नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में इसको आड़े हाथों लेते थे. एक रैली में कहा था "आधार कार्ड प्लान फर्जी है. लोगों की प्राइवेसी से खिलवाड़ है."
अक्टूबर 2013 में बीजेपी ने आधार कार्ड योजना की पोल खोलने के लिए दिल्ली में एक प्रोग्राम किया था. जिसमें स्मृति इरानी ने कहा था, "सच्चाई ये है कि नेशनल आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी बिल 2010 के तहत ये योजना लागू नहीं हो सकती. पार्लियामेंट इसके सपोर्ट में नहीं है. हमें संविधान में प्राइवेसी का कानूनी अधिकार जो मिला है, कोई उसके खिलाफ जाकर बायोमेट्रिक डेटा कैसे कलेक्ट कर सकता है?"
अब नीचे पीएम के आज वाले भाषण का अंश
adhar

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(FDI): UPA रिटेल से लेकर रक्षा सौदों तक FDI लाना चाहती थी. उस जमाने में मोदी ने इसका पुरजोर विरोध किया. लॉजिक भी था. कि छोटे दुकानदार बैठ के मक्खी मारेंगे क्या? वीडियो देख लो.
https://youtu.be/3ypd6Kwfrq0
लेकिन योजना आने से पहले वो सरकार चली गई. मोदी सरकार आ गई. और FDI का काम आगे बढ़ाया. डिफेंस में भी, इंश्योरेंस और रिटेल में भी.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा):
पिछले साल संसद में मोदी ने मनरेगा योजना की खिल्ली उड़ाई थी. कहा था, "यह 60 साल में गरीबी न खत्म कर पाने वाली कांग्रेस की विफलता का स्मारक है." साथ ही गैंग्स ऑफ वासेपुर स्टाइल में कहा था कि खत्म नहीं करेंगे इसको, जिंदा रखेंगे.
अब खेला बदल गया है. सरकार पलट गई है. पीएम मोदी मनरेगा के गुण गा रहे हैं. इसी साल फरवरी में कहा था कि एक दशक में इस योजना की उपलब्धियां गर्व का विषय हैं.
गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स बिल (GST):
GST बिल भी पिछली गवर्नमेंट के वक्त में पैदा हुआ था. और इसका फसाद भी जमकर चला उसके शासन तक. UPA के रहते ये काम पूरा नहीं हुआ. तब नरेंद्र मोदी ने इसका काफी विरोध किया था.
अब देश में GST की तैयारी एकदम जोरों पर है. बीजेपी सरकार जिस स्टेट की मालिक है. असम. वहां पिछले दिनों ये बिल पास हुआ. और GST लाने वाला पहला राज्य बन गया असम. पीएम ने कहा, "अब कच्चा-पक्का बिल का काम खत्म हो जाएगा. टैक्स टेररिज्म से निजात दिलाएगा GST."
assam gst



PM मोदी अपने भाषण में और क्या-क्या बोले, यहां पढ़ लो:

महाभारत के भीम से लेकर भीमराव तक हमारी लंबी विरासत है: PM मोदी

Advertisement