The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Narendra modi vows to minimise inflation soon Independence Day speech

महंगाई क्यों बढ़ी मोदी ने आज 'सच' बता दिया, कम करने को लेकर क्या बोले?

लाल किले से पीएम मोदी ने मंहगाई कम करने को लेकर क्या भरोसा दिया?

Advertisement
Narendra modi, Inflation, Independence day
पीएम मोदी ने मंहगाई को लेकर की बात (PTI/ANI)
pic
रविराज भारद्वाज
15 अगस्त 2023 (Updated: 15 अगस्त 2023, 10:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूरा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया. ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महंगाई का भी जिक्र किया. कहा कि उनका लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है.

पीएम मोदी ने महंगाई पर आगे कहा, 

‘जब इनकम टैक्स में छूट बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा लाभ सैलरी क्लास को होता है. मेरे परिवारजनों विश्व कोरोना के बाद उभर नहीं पाया है. युद्ध ने नई मुसीबत पैदा की है. दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. हम भी दुनिया से सामान लाते हैं, हमारा दुर्भाग्य है कि महंगाई इंपोर्ट करनी पड़ती है. भारत ने महंगाई पर नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं. हमेंं सफलता भी मिली है. दुनिया से अच्छी स्थिति हमारे लिए है, यह सोचकर हम बैठ नहीं सकते. हमारा लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है. इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे.'

मणिपुर की हिंसा का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हिंसक घटनाओं का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है.

गए बोले,

‘हिंदुस्तान और नॉर्थ ईस्ट के कुछ हिस्सों में, खासकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, उसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ. लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं. देश मणिपुर के लोगों के साथ है. मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उस शांति के पर्व को आगे बढ़ाएं और शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान कर रही है और आगे भी करती रहेगी.'

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि उनकी सोच उस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए है, जिससे 1000 साल तक देश के भविष्य की रूपरेखा तय होगी.

उन्होंने कहा,

'2014 में आपने मजबूत सरकार बनाई. 2019 में आपने सरकार फॉर्म की. तो मोदी में रिफॉर्म की हिम्मत आई. जब मोदी ने रिफॉर्म किए, तो ब्यूरोक्रेसी ने ट्रांसफॉर्म करने के लिए परफॉर्म करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. इससे जनता जनार्दन जुड़ गए. इससे ट्रांसफॉर्म भी नजर आ रहा है. ये भारत का गढ़ रहा है. हमारी सोच उस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए है, जो 1000 साल तक हमारे भविष्य की रूपरेखा तय करेगी.’

पीएम मोदी ने अपने भाषण में सरकार की नई नीतियों का भी ज़िक्र किया.

वीडियो: गलवान के बाद इंडियन एयरफोर्स का LAC पर ये काम चीन की मुश्किलें बढ़ा देगा!

Advertisement