लल्लनटॉप बैठकी के इस एपिसोड में हमारी मेहमान हैं खोजी पत्रकार और लेखिका शीलारावल. भारत के अंडरवर्ल्ड के छिपे हुए अध्यायों को उजागर करने वाली शीला रावल नेऐसी कहानियां सुनाईं जो दशकों से दबी हुई हैं. दाऊद इब्राहिम से लेकर छोटा शकील औरछोटा राजन तक, शीला अपनी प्रत्यक्ष कहानियां और रोंगटे खड़े कर देने वाले ऐसे विवरणसाझा करती हैं जो दुनिया ने शायद ही कभी सुने हों. कौन किसका दुश्मन बना? किसनेकिसे धोखा दिया? और इस पूरी अंडरवर्ल्ड की दुनिया की जड़ें कितनी गहरी हैं? क्याबातें हुईं शीला रावल से, जानने के लिए देखें वीडियो.