दिल्ली-एनसीआर में रात भर हुई भारी बारिश के कारण 31 जुलाई को जलभराव और भीषणट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर भारत केकुछ हिस्सों में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश के गुना, शिवपुरी और दमोह में बाढ़ जैसे हालात हैं और बचाव अभियान जारी है.राजस्थान में जयपुर, कोटा, दौसा, अलवर और भरतपुर समेत कई जिले भारी बारिश से जूझरहे हैं. नदियों के उफान पर होने के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सड़कसंपर्क टूट गया है. देश के अन्य जगहों पर बारिश ने क्या-क्या मुश्किलें खड़ी कीं,जानने के लिए देखें वीडियो.