अचानक नए संसद भवन पहुंच गए PM मोदी, अंदर की फोटो देखी क्या?
नए संसद भवन की चकाचक तस्वीरें देख लीजिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार, 30 मार्च की शाम अचानक नए संसद भवन (New Parliament Building) को देखने पहुंच गए. नया संसद भवन लगभग बनकर तैयार है. नये संसद भवन का निर्माण शुरू होने के बाद ये पीएम मोदी का दूसरा औचक निरीक्षण है.
इससे पहले पीएम मोदी सितंबर, 2021 में इस नये संसद भवन का निर्माण देखने पहुंचे थे. तब पीएम मोदी ने यहां करीब एक घंटा बिताया था.

नया संसद भवन देखने पहुंचे पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस दौरान पीएम मोदी संसद भवन का जायजा लेते नज़र आए. पीएम मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी की एक और तस्वीर आई है, जिसमें वे नये संसद भवन के निर्माण में लगे मजदूरों से बात करते नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इस नये संसद भवन का शिलान्यास किया था. नया भवन पुराने संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. इसे 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है.
नए संसद भवन को टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बनाया है. ये भवन भूकंपरोधी है, जिसका डिजाइन 'HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है. इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं.
संसद के नए भवन में एक बार में 1200 से ज्यादा सांसदों के बैठने की सुविधा है. इसमें 888 सांसद लोकसभा में और 384 सांसद राज्यसभा में बैठ सकते हैं.
नई बिल्डिंग में सेंट्रल हॉल नहीं है. लोकसभा हॉल में ही दोनों सदनों के सांसद बैठ सकेंगे. नए भवन में एक संविधान कक्ष का निर्माण भी किया गया है.

चार मंजिला नए संसद भवन में लाउंज, लाइब्रेरी, कमिटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग की सुविधा भी दी गई है. वैसे नए संसद भवन की बिल्डिंग नवंबर 2022 में बनकर तैयार होनी थी. लेकिन, अब भी ये पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई है.
वीडियो: जानिए कैसा होगा 971 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला नया संसद भवन?