'इन्होंने तो स्तर और गिरा दिया... ' PM मोदी के 'मुस्लिमों को संपत्ति' बयान पर राहुल गांधी का जवाब आया
Rahul Gandhi ने कहा कि PM Narendra Modi के झूठ का स्तर बहुत गिर गया है. दूसरी तरफ Owaisi ने कहा- मोदी की बस एक ही गारंटी रही है कि भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो. मोदी ने असल में क्या कहा था और उसका विपक्ष ने क्या जवाब दिया है?

Lok Sabha Election 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद PM नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों में रैली कर रहे हैं. 21 अप्रैल को उन्होंने राजस्थान में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्ष को खूब खरी-खोटी सुनाई (PM Modi in Rajasthan Rally). मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों को दिया है. अपने संबोधन में उन्होंने मुस्लिमों को ‘घुसपैठिया’ करार दे दिया. उनके इस भाषण पर विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में BJP को निराशा मिली है और इसलिए प्रधानमंत्री घबरा गए हैं.
21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा,
पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बाटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे. आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको ये मंजूर है?
मोदी आगे बोले,
कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वो माताएं और बहनों के सोने का हिसाब करेगी, जानकारी लेगी और फिर वो संपत्ति को बांट देंगे. मनमोहन सिंह जी की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. ये अर्बन नक्सल की सोच मेरी माताओं-बहनों का मंगल सूत्र भी बचने नहीं देगी.
इस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए पोस्ट किया, इसमें उन्होंने लिखा,
पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबराकर वो अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी मेनिफेस्टो’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं. देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोज़गार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा. भारत भटकेगा नहीं!
PM मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मामले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,
मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिया बुलाया और कहा कि उनके ज्यादा बच्चे होते हैं. 2002 से लेकर अब तक मोदी की बस एक ही गारंटी रही है- भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो. अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक उनके अरबपति दोस्तों का रहा है. भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए. आम हिंदुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM पर हेट स्पीच का आरोप लगाया. लिखा,
आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है. मोदी जी ने जो कहा वो हेट स्पीच तो है ही, ध्यान भटकाने की एक सोची-समझी चाल है. प्रधानमंत्री ने आज वही किया जो उन्हें संघ के संस्कारों में मिला है. सत्ता के लिए झूठ बोलना, बातों का अनर्गल संदर्भ बनाकर विरोधियों पर झूठे आरोप मढ़ना, ये संघ और भाजपा की खासियत है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का सोनिया गांधी पर तंज- ‘जो जीत नहीं सकते...’
मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि कांग्रेस का घोषणापत्र हर एक भारतीय के लिए है. बोले- ‘भारत के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को इतना नहीं गिराया, जितना मोदी जी ने गिराया है.’
वीडियो: स्मृति ईरानी के सामने अमेठी में बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता विकास अग्रहरि का सच क्या?