The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Modi, Rahul gandhi, Sonia Gandhi Congratulate Joe Biden and Kamala Harris for election as President and Vice President of USA

जो बाइडेन और कमला हैरिस को पीएम मोदी के अलावा इन नेताओं ने दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने ट्रंप पर जीत हासिल की है.

Advertisement
Img The Lallantop
जो बाइडन और कमला हैरिस की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. (फोटो-PTI)
pic
उमा
8 नवंबर 2020 (Updated: 8 नवंबर 2020, 12:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने जीत हासिल की है. भारतीय मूल की कमला हैरिस उप राष्ट्रपति बनेंगी. जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत पर भारतीय नेताओं-मंत्रियों ने भर भर कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने इस मौके पर ट्वीट किया. लिखा-

शानदार जीत पर जो बाइडेन आपको बधाई! उप राष्ट्रपति के रूप में आपका भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में महत्तवपूर्ण और अमूल्य योगदान था. भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर से मिलकर काम करने की आशा है.

पीएम ने कमला हैरिस को भी बधाई दी. लिखा-

कमला हैरिस आपको हार्दिक बधाई! आपकी सफलता मार्गदर्शक है. और न केवल आपके परिवार के लिए, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी बहुत गर्व की बात है. मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से भारत-अमेरिका के संबंध और भी मजबूत होंगे.

वहीं, देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट किया. बधाई देते हुए लिखा-

मैं जो बाइडेन को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए और कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने पर बधाई देता हूं. मैं जो बाइडेन के सफल कार्यकाल की कामना करता हूं और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने की आशा करता हूं.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी एक नोट के जरिए जो बाइडेन को अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है, साथ ही कमला हैरिस को भी जीत पर शुभकामना दी है. उन्होंने लिखा-

राष्ट्रपति चुनाव बाइडेन और उप-राष्ट्रपति चुनाव कमला हैरिस के बुद्धिमान और परिपक्व नेतृत्व के तहत भारत एक करीबी साझेदारी की आशा करता है जो हमारे क्षेत्र और दुनिया भर में शांति और विकास के लिए फायदेमंद होगा.

 वहीं, राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर बधाई दी. लिखा-

जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव के लिए बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि वो अमेरिका को एकजुट करेंगे और इसे मजबूत दिशा प्रदान करेंगे.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी जो बाइडेन और कमला हैरिस को अमेरिका का राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. आदित्य ठाकरे ने उम्मीद जताई है कि बाइडेन जल्द ही पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल होने के लिए अमेरिका का नेतृत्व करेंगे.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जो बाइडेनऔर कमला हैरिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया-

जो बाइडेन को राष्ट्रपति और कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. उनकी जीत से दुनिया के बाकी हिस्सों को उम्मीद है कि दक्षिणपंथी उग्रवाद और जो लोग अलगाव और नफरत फैलाते हैं, वे डॉनाल्ड ट्रंप की तरह इतिहास के पन्नों पर सिमट कर रह जाएंगे.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, NCP अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रीया सुले, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी बधाई दी और उम्मीद जताई की भारत और अमेरिका की दोस्ती और मजबूत होगी.

Advertisement