The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Phoolan Devi kidnap accused Chidda Singh Arrest in Auraiya uttar pradesh news

विक्रम मल्लाह के यहां से फूलन देवी का अपहरण करने वाला डकैत पकड़ा गया, संत बना हुआ था

पिछले 15-20 सालों से चित्रकूट में संत बन कर रह रहा था डकैत छिद्दा

Advertisement
Chidda Singh Arrest in Auraiya
आरोपी डकैत छेदा सिंह (फोटो: @auraiyapolice) और फूलन देवी (फाइल फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
27 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले 24 सालों से डकैती और लूट के मामलों में फरार चल रहे आरोपी डकैत छेदा सिंह उर्फ ‘छिद्दा’ (Chidda Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है. छिद्दा को उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस ने रविवार, 26 जून को गिरफ्तार किया. लालाराम गैंग के सक्रिय सदस्य रहे छिद्दा पर 50 हजार का इनाम भी था. ऐसा बताया जाता है कि छेदा सिंह फूलन देवी (Phoolan Devi) की किडनैपिंग में भी शामिल रहा था. छिद्दा के खिलाफ लूट और अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस से बचने के लिए वो साधू बनकर मध्य प्रदेश में रह रहा था. हालांकि, पुलिस ने छिद्दा को औरैया स्थित गांव भासौन में उसके घर से ही गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छिद्दा शनिवार 25 जून को भासौन गांव, अयाना स्थित अपने घर आया था. मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि छिद्दा साधु-संतों के साथ गाड़ी से अपने घर पर आया है. सूचना के आधार पर अयाना पुलिस की आठ लोगों की टीम उसके घर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.

15-20 सालों से चित्रकूट में साधू बन कर रह रहा था छेदा सिंह 

गिरफ्तार आरोपी छेदा सिंह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लालाराम गैंग में सक्रिय रहने के दौरान उसने गैंग के साथ मिलकर दर्जनों लूट और अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक साल 1998 में उसने गैंग के साथ मिलकर थाना अयाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव के 4 लोगों का अपहरण किया था. इसमें कुछ लोगों को फिरौती लेकर छोड़ दिया गया था और एक अपहर्ता को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छुड़वाया था. इसी मुकदमे में पुलिस को छिद्दा की तलाश थी. धीरे-धीरे जब लालाराम गैंग का अंत होने लगा, तो पिछले 15-20 सालों से छिद्दा चित्रकूट में साधू बन कर रह रहा था.

छेदा सिंह से बृजमोहन दास बना डकैत, बनवाए फर्जी दस्तावेज

पुलिस के मुताबिक छिद्दा के पास से बृजमोहन दास नाम का फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड मिला. छेदा सिंह के खिलाफ जालौन, कानपुर देहात और औरैया में आईपीसी की कई धाराओं के तहत 21 मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक छिद्दा सिंह पर यह भी आरोप है कि 1981 में बेहमई कांड से पहले जब फूलन देवी का अपहरण विक्रम मल्लाह के ठिकाने से किया गया था, तब छिद्दा सिंह उसमें शामिल था.

Advertisement