The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • people of pratapgarh name the ...

रामवृक्ष के बाद ढोंगी बाबा रामअवध यादव की यूपी में गुंडई

खुद को बताता है भगवान. गांव वालों की जमीन हड़प रखी है और कई केस में वॉन्टेड भी है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
4 अगस्त 2016 (Updated: 4 अगस्त 2016, 02:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मथुरा वाला केस तो अभी याद ही होगा कि कैसे रामवृक्ष ने चरस बो रखी थी. गुंडागर्दी हद दर्जे की. और कहलाने को बाबा. खैर रामवृक्ष तो अब गए ऊपर. पर इस बार प्रतापगढ़ का केस सामने आ रहा है. रामवृक्ष जैसा ही एक आदमी है, प्रतापगढ़ में. नाम है रामअवध यादव. खुद को भगवान का अवतार बताता है और अपने भगवान वाले वर्जन का नाम रखा है, बाबा बालक नाथ. तो अब शुरू करते हैं बाबा की कथा.
लोग कहते हैं कि ये बाबा अपने बाबा वाले धंधे की आड़ में काला कारोबार चलाता है. सिस्टम कुछ ऐसा है कि रात में बाबा जाता है और दूसरे की जमीन पर संसा (पिलर) गाड़ देता है. सवेरे बाबा के भक्त वहां पर मेड़बंदी कर जमीन कब्ज़ा लेते हैं.
अब तक इस तरह ये बाबा बालक सैकड़ों बीघे जमीन अवैध रूप से कब्जा चुका है. बाबा है पहुंची हुई चीज. तुम विरोध करो, कोर्ट-कचहरी करो, इससे पहले बाबा खुद ही कर देता है. माने तुम जब तक मुकदमा करने की सोच ही रहे होगे, तब तक बाबा के दायर मुकदमे का नोटिस आ चुका होता है. या फिर बाबा परेशान करने के लिए गांव वालों के खेत में चरने के लिए जानवर छोड़कर उनके खेत तहस-नहस करवा देता है. इन सारे टेंशन के चक्कर में गांव वाले जमीन पर खेती करने के बजाए परती छोड़ने लगे हैं. मतलब कुछ बोते ही नहीं हैं. खेती ही बंद कर दी है.
गांव वाले मानते हैं कि बाबा को कुछ कह नहीं सकते क्योंकि बाबा के तगड़े पॉलिटिकल कनेक्शन हैं और इस वजह से पुलिस भी बाबा का ही सपोर्ट करती है. पर अब आलम ये है कि बाबा के इन कारनामों के कारण गांव वालों की भूखों मरने की हालत हो चुकी है. ये सब सरेआम प्रतापगढ़ के कंधई में दिलीपपुर गांव में चल रहा है.

आश्रम में अवैध कारोबार का आरोप

इस नकली और ढोंगी बाबा का काम करने का स्टाइल एकदम अलग है. गांव वाले बताते हैं कि इस आश्रम में एक गुफा है. और गुफा के अंदर है एक सुरंग. जहां से वो अपने उल्टे-सीधे धंधे चलाता है. बाबा के आश्रम में दिन भर सन्नाटा रहता है. पर रात होते ही चहल-पहल शुरू हो जाती है. गांव वालों ने बाबा पर आरोप लगाया है कि आश्रम की आड़ में वह अवैध रूप से संचालित कई कारोबार चलाता है, जिसमें वो पशु तस्करी से लेकर गांजे का व्यापार और असलहे की सप्लाई करता है. वैसे बाबा एक गौशाला भी चलाता है.
रामअवध यादव
रामअवध यादव

रेप के आरोप में जा चुका है जेल

ये भी जान ही लो कि बाबा के ऊपर कुछ साल पहले इलाहाबाद में ममफोर्डगंज थाने के सिपाही ने अपनी लड़की की किडनैपिंग और रेप का आरोप भी लगाया था. जिसमें यह नकली बाबा जेल भी गया था. पर लड़की गवाही में पलट गई, जिससे बाबा बरी हो गया. और आज वो लड़की बाबा के अड्डे पर विंध्यवासिनी के नाम से काम करती है.

बाबा खुद को अखिलेश के चचा का खास बताता है

बाबा अपने को यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का खास आदमी बताता है. यही नहीं, अपने आश्रम पर कई रसूखदार मंत्री, नेताओं सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के पत्थर लगवा रखे हैं, ताकि कोई इसको टच न कर सके. ये बाबा कई केस में वॉन्टेड भी चल रहा है. यही नहीं, ये बाबा कई केस में जेल भी जा चुका है.

राजा भैया के पापा को ठीक किया

इस बाबा के बारे में ये भी बताया जा रहा है कि एक बार सूबे के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह माने राजा भैया के पापा बीमार थे. इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहे थे, तो इस बाबा को बुलाया गया था. ये वहां गया और रघुराज सिंह के पापा ठीक हो गए. तब उन्होंने इसे एक कार भी गिफ्ट की.
रामअवध यादव
रामअवध यादव

आवाज उठाने में डरते हैं गांव वाले, ठोंक देता है मुकदमा

गांव के ही इसरार ने बताया कि दिलीपपुर बाजार में रहने वाला ये बाबा लोगों की जमीन कब्ज़ा लेता है. और जो कोई उसके खिलाफ बोलता है, उस पर मुकदमा ठोंक देता है. बाबा पर कोर्ट ने गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया हुआ है. पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है. धर्मेंद्र सरोज ने बताया, इसके बाप का नाम देवता दीन था. ये किसी के खेत में पिलर गाड़ देता है या फिर मेड़ बांध देता है. समझ लीजिए रामवृक्ष ने जो कांड मथुरा में किया, ये कभी भी यहां कर सकता है.
गांव वालों ने ये भी बताया कि इसके खिलाफ कोई थाने में फोन करता है, तो ये मंत्री से फोन करके दबाव बनवा देता है. एक बार SDM रानीगंज जांच करने आये थे, उनके ऊपर एक औरत से छेड़-छाड़ का आरोप लगवा दिया था. उसके बाद से जल्दी कोई आता ही नहीं.

ये भी जान लो कि बाबा का क्या कहना है

बाबा बालक राम ने बताया, 'मैं देवरहा बाबा का शिष्य हूं. और कृष्ण का उपासक हूं. गायों की सेवा करता हूं. दीन-दुखियों को शरण देता हूं. मुझे अराजक तत्व परेशान करते हैं. और अब तक मेरे कई शिष्यों की हत्या कर चुके हैं. मैं पुलिस को सूचना देता हूं. पर पुलिसवाले अनसुना कर देते हैं.' बाबा ने ये भी कहा कि सीबीसीआईडी की जांच में मुझे बरी कर दिया गया है.

एसपी ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले में प्रतापगढ़ के SP माधव प्रसाद वर्मा का कहना है कि बाबा के खिलाफ गांव वालों ने एप्लीकेशन दिया है और बाबा ने भी गांव वालों के खिलाफ शिकायत की है. मौके पर पुलिस भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और ऐसे किसी आपराधिक तत्व को पनपने नहीं दिया जायेगा.
जिस तरह मथुरा में रामवृक्ष यादव ने देखते ही देखते इतनी बड़ी फ़ौज तैयार कर ली और उस पर प्रशासन भी हाथ डालने से डरता रहा, वैसा ही कुछ हाल इस बाबा बालक भगवान का भी है. जल्द ही सरकार और प्रशासन नहीं चेते तो UP में एक और बाबा का तांडव देखने को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें -

FB पर धमकी देकर AK-47 से पुलिस वालों को मारता है राजस्थान का ये डॉन

राजस्थान का सबसे बड़ा गुंडा AK-47 लेकर बकरियां चुरा रहा है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement