सुनवाई चल रही थी, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी आमने-सामने आ गए, जानते हैं जज क्या बोला?
दोनों शिक्षक भर्ती के आरोप में जेल में बंद हैं.
.webp?width=210)
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) शिक्षक भर्ती घोटाले (West Bengal Teacher recruitment scam) के आरोप में जेल में बंद हैं. मंगलवार, 14 फरवरी के दिन पार्थ चटर्जी को अदालत में पेश होना था. इस दौरान पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) आमने-सामने आ गए. अर्पिता भी शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, 14 फरवरी को कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट में पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के लिए पार्थ को एक वर्चुअल कोर्ट में पेश किया गया. इसी दौरान अलीपुर महिला सुधार गृह से अर्पिता मुखर्जी को भी इसी वर्चुअल कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि, अर्पिता मुखर्जी की तरफ से किसी भी दलील को नहीं सुना गया.
पार्थ और अर्पिता को एक स्क्रीन पर देख जज भी सोच में पड़ गए. पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुनवाई में स्क्रीन पर अर्पिता को देखकर जज ने पूछा कि क्या अर्पिता ने कोर्ट में कोई याचिका दाखिल की है? इसपर वकीलों ने जज को बताया कि सिर्फ पार्थ चटर्जी ने जमानत याचिका दायर की है. अर्पिता की तरफ से कोई भी अर्जी नहीं दाखिल की गई है.
जज ने क्या कहा?इसके बाद जज ने पूछा कि अर्पिता को अदालत की वर्चुअल कोर्ट में क्यों पेश किया गया? तो कोर्ट में मौजूद वकीलों और अन्य कर्मचारियों ने जवाब दिया कि दोनों गलती से जुड़ गए थे. कर्मचारियों ने आगे कहा कि दोनों पिछली सुनवाई के दौरान एक साथ पेश हुए थे, इस वजह से ये गलती हो गई. जिसके बाद जज ने हैरानी जताते हुए अर्पिता को वर्चुअल कोर्ट से बाहर करने का आदेश दिया.
पश्चिम बंगाल के SSC शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तत्कालीन राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को जुलाई 2022 में गिरफ्तार कर लिया गया था. पार्थ चटर्जी के साथ ही उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को भी ED ने हिरासत में लिया था. इस मामले की जांच करते हुए ED ने अर्पिता के घर से 21 करोड़ 20 लाख रुपए नगद में बरामद किए थे. इसके अलावा 79 लाख रुपए की कीमत का सोना और 54 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद की थी.
वीडियो: बिहार की 'हंटर वाली' IPS पर जूनियर का आरोप, 'रोज देती हैं गालियां', नोटिस आ गया