The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Parle-G, Netflix and Swiggy enter in a meme battle after sacred games second seasons bunty's remarks

सेक्रेड गेम्स वाले बंटी ने चाय में बिस्कुट डुबोया, Parle-G, Netflix और Swiggy वाले मज़े लेने लगे

ट्विटर पे अलग ही सेक्रेड गेम चल रहा है

Advertisement
Img The Lallantop
बंटी छत पे फोन रख के क्यों बैठा था ये हमको नहीं पता. सोर्स - नेटफ्लिक्स
pic
आयुष
22 अगस्त 2019 (Updated: 22 अगस्त 2019, 10:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
15 अगस्त को नेटफ्लिक्स से सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न निकला. और उसके साथ निकले खूब सारे मीम. अपना ब्रांड तेज करने के लिए एक मीम पारले-जी ने भी बनाया. मीम की मम्मी ये थी कि बंटी अपने गायतोंडे भाऊ से फोन पर अपने हालात बयान करते हुए कहता है - यहां पारले-जी खाना पड़ रहा है, काली चाय में डुबोकर.पारले-जी को ये बात जहां सुनाई पड़ी, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ये कहते हुए मीम टपका दिया कि 'हर स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट के शुरूआती संघर्ष का हिस्सा बनने पर पारले-जी को गर्व है'. अब नेटफ्लिक्स इंडिया वाले कहां शांत बैठने वाले थे. ये पारले-जी के ट्वीट को रीट्वीट करते हैं. लिखते हैं - 'पहले सीज़न में पारले-जी का कोई ज़िक्र नहीं हुआ तो बंटी का लिखा कोई भी गाना हिट नहीं हुआ. दूसरे सीज़न में एक बार पारले-जी का ज़िक्र आया और देखो बंटी विश्व प्रसिद्ध प्रॉड्यूसर, कसीनो का मालिक और लिरिसिस्ट हो गया. क्या ये संयोग मात्र है? हमें नहीं लगता.' इधर फूड डिलिवरी ऐप स्विगी को जैसे ही पता चला कि खाने-पीने की बात चल रही है ये भी ट्विटर-बाजी में कूद पड़े. पारले-जी को टैग करते हुए लिखा गया - 'चाय भिजवा दें क्या?' घंटे भर बाद नेटफ्लिक्स का जवाब आता है - 'मंथ एंड चल रहा है. काली चाय भिजवाइएगा.' अब कायदे से बात यहां खत्म हो जानी चाहिए थी. लेकिन खाने पीने की कोई भी बात बिना डिस्काउंट के रह जाए ऐसा कभी हुआ नहीं. आखिरी जवाब स्विगी का आता है. सेक्रेड गेम्स स्टाइल में. अपना डिस्काउंटवाद ठेलते हुए - 'मंथ एंड चल रहा है तो क्या हुआ? अपुन के पास बड़े डिस्काउंट है. दूधवाली चाय का बलिदान नहीं देना होगा.' ये बलिदान वाला रेफरेंस भी सेक्रेड गेम्स से ही आया है. बहरहाल ये प्यारी नोकझोक है. भयंकर प्रतिस्पर्धा के दौर में ये नोकझोक 'सेक्रेड' लगती है. नेटफ्लिक्स,पारले-जी और स्विगी सब ट्विटर की काली चाय में अपने-अपने बिस्कुट डुबोए पड़े हैं. अच्छी बात ये है कि बिस्कुट गल के टूट नहीं रहे. ये गेम जब तक सेक्रेड है, चलता रहे.
वीडियो : सेक्रेड गेम्स 2: रिव्यू

Advertisement