The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • paranormal investigator Gaurav Tiwari died in a mysterious way in his own flat in dwarka sector 19, initial investigation supports the cause of death to be suicide

न जाने कैसे मर गया भूतों की खोज में पड़ा यह आदमी

गौरव तिवारी को भूतों, अदृश्य ताकतों, ऊपरी शक्तियों वगैरह में बहुत इंटरेस्ट था. गले पर बस निशान मिला.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
12 जुलाई 2016 (Updated: 12 जुलाई 2016, 09:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
क्या तुमने कभी भूत देखा है? कभी महसूस किया है कि हम इंसानों के अलावा भी कोई हमारे आस-पास रहता है? अरे हम डरा नहीं रहे हैं. बस पूछ रहे हैं. दिल्ली में रहने वाले गौरव तिवारी को भूतों, अदृश्य ताकतों, ऊपरी शक्तियों वगैरह में बहुत इंटरेस्ट था. उनको जुनून था पैरानॉर्मल चीज़ों के बारे में जानने और छानबीन करने का. लेकिन 7 जुलाई 2016 को उनकी मौत हो गई. कुछ लोगों का कहना है किसी 'बुरी शक्ति' ने उनको मार डाला. लेकिन पुलिस अभी इस मामले की सच्चाई ढूंढ रही है. पुलिस को शक है कि पति-पत्नी के बीच कुछ हुआ है, जिसे छिपाया जा रहा है.

गौरव तिवारी- इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी के CEO

गौरव एक प्रोफेशनल पायलट थे. दिल्ली के द्वारका सेक्टर 19 के एक फ्लैट में रहते थे. जनवरी में उनकी शादी हुई थी. उनके साथ उनकी पत्नी, पापा और मम्मी भी रहते थे. अमेरिका में रहकर उन्होंने पायलट बनने की पढ़ाई की थी. जब वो अमेरिका में रह रहे थे, उस वक़्त उन्होंने एक घर किराए पर लिया था. उस घर में गौरव को हर वक़्त कुछ अजीब सी आवाजें आती रहती थीं. उनको महसूस होने लगा कि घर में 'कुछ' है. बस, उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी. उसके बाद गौरव का ऑब्सेशन बढ़ने लगा. वहां अपनी ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ दी. और इंडिया वापस आ गए. इंडिया आकर गौरव ने इस बारे में और जानकारियां निकालीं. उसके बाद इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी बनाई. गौरव का मानना था कि ये सोसाइटी उन लोगों की मदद करती है, जो लोग किसी पैरानॉर्मल प्रॉब्लम में फंसे हों. गौरव और उनकी टीम ने जगह-जगह जा कर एक्सपेरिमेंट करने शुरू किए. बहुत सारी भुतहा जगहों पर अपनी मशीनें और कैमरे लगाकर डेटा इकठ्ठा किया. गौरव को पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर, UFO फील्ड इन्वेस्टिगेटर और पैरा-नेक्सस रिप्रेजेन्टेटिव ऑफ़ इंडिया कहा जाने लगा. Ted Talk में उन्होंने एक टॉक दी थी, 'क्या भूत होते हैं?'  जिसमें उन्होंने भूतों और क्वांटम मैकेनिक्स पर बात की थी. कहा था कि भले ही बहुत सारे लोग सोचते हैं. ये सब दिमागी बीमारियां होती हैं. लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं ये एनर्जी असली में होती है. मौत के बाद के अनुभवों की बातें की थीं. https://www.youtube.com/watch?v=7WijIonmp60 दुनिया भर के 6000 से ज्यादा भुतही मानी जाने वाली जगहों पर उन्होंने अपनी टीम के साथ जांच की. कई सारे सुबूत इकट्ठे किए. जिसके हिसाब से वो अपनी थ्योरी को सच्चा प्रूव करते रहे. बहुत फेमस हो गए थे. लगभग हर न्यूज़ चैनल पर उनके शो भी आए. गौरव बहुत सारे टीवी शो में भी आने लगे जैसे MTV Girls Night Out, Haunted Weekends with Sunny Leone, Bhoot Aaya, और  Fear Files.  https://www.youtube.com/watch?v=LbO8MIz_I7k दिल्ली की भी बहुत सारी जगहें ऐसी हैं. जिनको भुतहा माना जाता है. गौरव ने उन जगहों पर भी खोजबीन की. https://www.youtube.com/watch?v=AZKReqgmDXo

कोई नेगेटिव फ़ोर्स मुझे खींच रही है

जून 2016 में गौरव बहुत परेशान रहने लगे थे. अपनी पत्नी से कहा कि कोई नेगेटिव फोर्स उनको अपनी तरफ खींच रही है. वो कोशिश कर रहे हैं कि उस नेगेटिव ताकत से बच जाएं. लेकिन उनको ये बहुत मुश्किल लग रहा है. पत्नी को लगा काम का स्ट्रेस है. और जिस तरह का वो काम करते हैं, उससे डिप्रेशन भी हो सकता है. इसलिए पत्नी ने ज्यादा सीरियसली नहीं लिया. 7 जुलाई 2016 गुरुवार का दिन था. गौरव घर पर ही थे. सुबह करीब 11 बजे वो वॉशरूम गए. 5 मिनट बाद पत्नी को कुछ गिरने की आवाज़ आई. सारे लोग बाथरूम की तरफ भागे. देखा तो गौरव ज़मीन पर बेहोश पड़े थे. घरवाले उनको हॉस्पिटल ले जाने लगे. रास्ते में ही गौरव की मौत हो गई. पुलिस ने जांच की. गले के ऊपर काला निशान पड़ा था. जैसा फांसी लगाने पर पड़ता है. पोस्टमॉर्टम हुआ. मौत की वजह थी, दम घुटना. पुलिस का मानना है कि ये सुसाइड का केस हो सकता है. लेकिन घर वाले ये मानने को तैयार ही नहीं हैं. जब लोगों में ये खबर फैली, ये बात उठने लगी कि उनको किसी नेगेटिव ताकत ने ही मारा है. लेकिन पुलिस इसको बहुत बेतुकी बात मान रही हैं. अब ऑटोप्सी के बाद ही कुछ भी कहा जाएगा. वैसे पुलिस को शक है कि परिवार वाले कुछ डिटेल छुपा रहे हैं. पुलिस की एक टीम गौरव के ऑफिस की जांच कर रही है. ये भी कहा जा रहा है कि एक दिन पहले गौरव और उनकी पत्नी की लड़ाई हुई थी. इस वजह से गौरव ने सुसाइड किया. मरने से 17 घंटे पहले उन्होंने ट्वीट किया था और Youth Incorporated Magazine के कवर पर आने की ख़ुशी जताई थी. https://twitter.com/capt_GT/status/750673658776027136

Advertisement