कंगना अपनी अगली फिल्म में जो कर रही हैं, उनका वो रूप आपने नहीं देखा होगा
'पंगा' ट्रेलर कंगना इतनी ज़्यादा स्वीट फिल्म में नज़र आने वाली हैं कि देखकर शुगर हो जाए.
Advertisement

फिल्म 'पंगा' के तीन अलग-अलग सीन्स में कंगना रनौत. इस फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है.
कहानी क्या है?
फिल्म जया निगम नाम की एक कबड्डी प्लेयर के बारे में है. वो 2010 में इंडियन टीम की कैप्टन थी. अपने टाइम की बेस्ट रेडर. लेकिन फिर उसकी शादी हो जाती है. बच्चा हो जाता है. लाइफ चेंज हो जाती है. कबड्डी छूट जाती है और वो रेलवे में नौकरी करने लगती है. एक दिन स्टेशन पर उसे कुछ कबड्डी प्लेयर्स दिखतीं है. वो उनसे मिलने जाती है लेकिन जया को वो खिलाड़ी पहचानती ही नहीं हैं. उसे लगता है जैसे किसी ने उसकी पहचान छीन ली हो. वो वापस से कबड्डी खेलने लगती है. इसमें परिवार में कुछ लोग उसके साथ हैं और कुछ खिलाफ. इन्हें साथ लेकर जया को पंगा लेना है. एक बार फिर से नेशनल कबड्डी टीम में जगह बनानी है.

फिल्म के एक सीन में जया के लात की डर से बिस्तर से बाहर होकर सोया उसका पति.
ट्रेलर कैसा है?
जैसे कि इंट्रो में बताया कि ये ट्रेलर काफी प्यारा और शांत है. कहीं भी शोर करके अपनी बात कहने की कोशिश नहीं करता. बेड पर बगल वाले लात मारना, मां का कबड्डी में कमबैक करने से रोकना, गोंद के लड्डू के लिए झगड़ना बड़ी सिंपल और मिडल क्लास चीज़ें हैं. इसलिए कनेक्ट आसानी से बन जाता है. मेहनत नहीं करनी पड़ती. साथ में किसी स्पोर्ट्स में कमबैक वाला पोर्शन थोड़े ही दिन पहले हमने विजय की एटली डायरेक्टेड फिल्म 'बिगिल' में देखा था. लेकिन वहां परिस्थितियां अलग थीं. माहौल में ही एड्रेनलीन था. यहां सब चिल है. एक समझदार हस्बैंड. बुद्धिमान बच्चा. रेगुलर नैगिंग मां है. और 'क्वीन' टाइप लीडिंग लेडी. ट्रेलर से तो उम्मीदें जग रही हैं, बाकी फिल्म का इंतज़ार करते हैं.

स्टेशन पर बैठीं कबड्डी प्लेयर्स से मिलने आती जया.
कौन-कौन काम कर रहा है?
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में हॉकी प्लेयर बनने के बाद कंगना यहां कबड्डी प्लेयर जया निगम बनी हैं. कोइंसिडेंस देखिए, अगली फिल्म में भी उनका नाम जया (जयललिता) ही है. सपोर्टिंग हस्बैंड के रोल में हैं पंजाबी सिंगर जस्सी गिल. जस्सी की ये दूसरी हिंदी फिल्म है. इससे पहले वो 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में सोनाक्षी के साथ काम कर चुके हैं. ऋचा चड्ढा ने उस फ्रेंड और मेंटर का रोल किया है, जो जया को कमबैक करने में मदद करती है. जया की मां के रोल में हैं, नीना गुप्ता. साथ में एक छोटा बच्चा भी है, जिसका नाम फिल्म की रिलीज़ तक सबको पता चल जाएगा. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी हैं लेकिन वो ट्रेलर में कहीं नहीं दिखते. न ही उनके किरदार का कहीं कोई ज़िक्र आता है.

फिल्म के एक सीन में जया और उसका पति यानी कंगना और जस्सी.
किन्होंने बनाई है?
ये फिल्म इतनी स्वीट इसलिए लग रही है क्योंकि इसे 'बरेली की बर्फी' फेम अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया है. अश्विनी ने अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत 2016 में आई फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' से की था. बड़ी तारीफ हुई फिल्म की. फिर इसी फिल्म को तमिल में रीमेक किया, जिसे सुपरस्टार धनुष ने प्रोड्यूस किया था. 2017 में 'बरेली की बर्फी' लेकर आईं. वो भी पसंद की गई. अब 'पंगा' लेकर आ रही हैं. एक फन फैक्ट ये जान लीजिए कि 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके नीतेश तिवारी और अश्विनी पति-पत्नी हैं. इस फिल्म को नितेश ने ही लिखा है.

कंगना की मां के किरदार में नीना गुप्ता.
कब आ रही है?
'पंगा' की शूटिंग नवंबर 2018 में शुरू हुई और जुलाई 2019 में खत्म हो गई. इस दौरान फिल्म की टीम ने गोवा, भोपाल, दिल्ली और कोलकाता जैसे जगहों पर शूटिंग की. 'पंगा' 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. लेकिन उससे भी बड़ा पंगा ये है कि उसी दिन वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' भी आ रही है. पहले 'स्ट्रीट डांसर' 8 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होनी थी.
'पंगा' का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:
वीडियो देखें: छपाक ट्रेलर: दीपिका पादुकोण की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की कहानी पर बनी है