मुंबई हमलों के जिस मास्टरमाइंड को पाक 'डेड' बताता था, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
साजिद मीर को ही मुंबई हमले का प्रोजेक्ट मैनेजर बताया जाता है.

पाकिस्तान में 2008 मुंबई टेरर अटैक हमलों का मास्टरमाइंड साजिद मीर गिरफ्तार हो गया है. साजिद को लाहौर की एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है. लेकिन, यहां गौर करनेवाली बात ये है कि साजिद मीर वही आतंकी जिसकी मौजूदगी के लिए पाकिस्तान ने हमेशा से इनकार किया था. यहां तक की पाकिस्तान सरकार ने कुछ समय पहले ये तक दावा किया था कि साजिद की मौत हो चुकी है.
साजिद मीर को टेरर फंडिंग केस में सजाआजतक की रिपोर्ट में आतंकवाद से जुड़े एक सीनियर वकील के हवाले से बताया गया कि इस महीने की शुरुआत में लाहौर में एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने साजिद मीर को 15 साल की सजा सुनाई. ये सजा टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में सुनाई गई है.
साजिद मीर संयुक्त राष्ट्र की ओर से बैन किए गए संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी है. जो कि FBI की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में भी शामिल है. अमेरिकी एजेंसी ने साजिद मीर पर पांच मिलियन डॉलर का इनाम भी घोषित किया है. साजिद मीर को मुंबई के 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है. वो हमला जिसमें करीब 170 लोग मारे गए थे. इनमें भारतीयों के अलावा छह अमेरिकी और जापान समेत कई अन्य देशों के टूरिस्ट भी शामिल थे.
भारत और अमेरिका करीब एक दशक से साजिद तलाश में थे. लेकिन, पाकिस्तान हमेशा से उसकी मौजूदगी इनकार करता आया था. और, अब वहीं से उसकी गिरफ्तारी की जानकारी सामने आई है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि ऐसा करके पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर अपनी साफ छवि दिखाने की कोशिश कर रहा है.
हालांकि, अब भी पाकिस्तान ने इस कार्रवाई की पुष्टि नहीं की और ना ही आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी किया है. पाक उप-विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भी मीडिया से इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है.आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, FBI के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि,
साजिद मीर पाकिस्तान में जिंदा है, हिरासत में है और उसे सजा सुनाई गई है.
साजिद मीर की गिरफ्तारी भारत के लिए अहम इसलिए है क्योंकि उसे ही मुंबई हमले का प्रोजेक्ट मैनेजर बताया जाता है. दिसंबर 2021 में अमेरिकी विदेश विभाग ने साजिद मीर को लेकर ये जानकारी दी थी. साथ ही कहा था कि साजिद पाकिस्तान में स्वतंत्र तरीके से रहता है.