The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan power crisis Ban on w...

बिजली संकट से हलकान पाकिस्तान, 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस, 10 बजे के बाद शादी पार्टी नहीं

बिजली संकट के चलते पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने अपना ही एक फैसला पलट दिया

Advertisement
Prime Minister of Pakistan
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (फाइल फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
9 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 06:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऊर्जा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में बिजली (Electricity) की खपत घटाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें मैरिज पार्टी के आयोजन पर समय की पाबंदी से लेकर शनिवार की छुट्टी जैसे उपाय शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजली बचाने के मकसद से इस्लामाबाद (Islamabad) में रात 10 बजे के बाद मैरिज पार्टी पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा पाकिस्तान सरकार ने सरकारी दफ्तरों में शनिवार की छुट्टी को भी बहाल कर दिया है. यानी हफ्ते में 5 दिन काम करने का नियम.

ईंधन भत्ते में भी कटौती कर दी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते अप्रैल में पदभार ग्रहण करने के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने हफ्ते में 5 दिन के काम को बढ़ाकर 6 दिन कर दिया था. उनका कहना था कि वे प्रोडक्टिविटी बढ़ाना चाहते हैं. इससे सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों द्वारा बिजली और ईंधन की खपत में बढ़त हुई. इसके बाद अब ये फैसला वापस ले लिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान में मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को दिए जाने वाले आधिकारिक ईंधन भत्ते में 40% की कटौती को भी मंजूरी दी गई है.

पाकिस्तान के बिजली मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि पाकिस्तान में बिजली का उत्पादन लगभग 22,000 मेगावाट है, जबकि जरूरत लगभग 26,000 मेगावाट बिजली की है. उन्होंने कहा कि तापमान बढ़ने के कारण भी बिजली की मांग में वृद्धि हुई है क्योंकि पाकिस्तान में पिछले साल की तुलना में अप्रैल से तापमान में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.

शादी में केवल एक डिश

ऊर्जा संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हाल में एक बैठक की गई थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डेली टाइम्स न्यूज पेपर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राजधानी में शादी समारोहों पर पाबंदी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देशों पर लगाई गई है. सूत्रों ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस और प्रशासन को इस पाबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इसका पालन न करने पर इस्लामाबाद प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. जियो न्यूज के मुताबिक इस्लामाबाद में शादी के कार्यक्रमों में केवल एक ही डिश की अनुमति होगी. इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. 

बाजारों को जल्दी बंद करो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में देश भर के बाजारों को रात 8.30 बजे बंद करने और शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम के फैसले पर भी विचार किया जा रहा है. बाजारों को जल्दी बंद करने के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया था कि सिंध, पंजाब और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्रियों ने व्यापारियों के संघ के साथ विचार-विमर्श करने के लिए समय मांगा है. बिजली मंत्री ने कहा है कि बाजारों को जल्दी बंद करने और घर से काम करने की व्यवस्था से बिजली की बचत हो सकती है.

वीडियो- दुनियादारी: इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी और देश के भविष्य पर क्या खुलासा कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement