The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan PM Imran Khan mocked for using helicopter from home to office daily

पाकिस्तान के पीएम इमरान 15 दिनों के अंदर ही भद्द पिटवा बैठे

उनके सूचना मंत्री तो और महान हैं...लोग सोशल मीडिया पर जमके ले रहे मौज.

Advertisement
Img The Lallantop
पाक के पीएम इमरान खान के ऑफिस से घर तक हेलीकॉप्टर से जाने पर विवाद हो गया है.
pic
सौरभ
31 अगस्त 2018 (Updated: 31 अगस्त 2018, 06:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं - मैं तो फकीर हूं, झोला उठाकर चल दूंगा...
पर इस बात को चरितार्थ करते दिखे अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नए-नए प्रधानमंत्री इमरान खान. खबरें आईं कि वो प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहेंगे. 80 से ज्यादा गाड़ी के काफिले को त्यागते हुए वो सिर्फ 2 गाड़ियों से चलेंगे. सरकारी खर्च घटाएंगे. कर्ज से डूबे पाकिस्तान को बचाएंगे. पूरी देश-दुनिया में हाय-तौबा मच गई कि भई वाह क्या पीएम मिला है पाक को. तर गया पाकिस्तान. पर ये तरने-तारने का दौर 15 दिन भी नहीं चल सका. सारे दावे धरे रह गए. क्योंकि अब नई खबर सामने आई है. खबर ये कि कारों का काफिला त्यागने वाले इमरान खान अपने ऑफिस से घर तक हेलीकॉप्टर से जाते हैं.
ये सिलसिला कोई एक-दो दिन पुराना नहीं है. 18 अगस्त को इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उसी दिन से अब तक वो बिना नागा पीएम आवास से अपने बानी गाला स्थि‍त घर हेलीकॉप्टर से जाते हैं. इस बात पर तो विवाद चल ही रहा था कि उनके सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इस आग में घी डालने का काम किया. ऐसी बात बोल दी कि कल से आप लोग ऑटो, कैब वगैरह से जाने की बजाए हेलीकॉप्टर से ही चलने की सोचने लगेंगे. फवाद ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि इमरान के पीएम आवास से घर हेलीकॉप्टर से जाने में सिर्फ 55 पाकिस्तानी रुपये प्रति किमी का खर्च आता है. यह खर्च रोड से जाने से काफी कम है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद खान अपने बयान पर बुरा फंसे हैं.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद खान अपने बयान पर बुरा फंसे हैं.

फवाद चौधरी का ये बोलना था कि लोगों ने उन्हें धर लिया. सोशल मीडिया पर उनकी जमके मौज ली जाने लगी. लोग इमरान खान को छोड़ फवाद के इस बयान पर गुस्सा निकालने लगे. देखें सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या-क्या कहा -
5
2

3

4
बाकि रही बात इमरान के हेलीकॉप्टर से चलने की तो वो कोई बड़ी बात नहीं है. वो एक देश के प्रधानमंत्री हैं. मगर जिस तरह से उन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे कि ये फिजूलखर्ची नहीं करूंगा. वो गाड़ियां नहीं लूंगा...पहाड़ खोद दूंगा. उस लिहाज से उनका ऑफिस से घर तक के मात्र 15-16 किलोमीटर के सफर पर हेलीकॉप्टर से जाना चौंकाने वाला है. सीधी सी बात है कि या तो बड़ी-बड़ी डींगे न हांको. और हांको तो पूरा करो. बाकि पाकिस्तान के पीएम हैं. हेलीकॉप्टर से चलें या हाथी से, हमें क्या. पर एक बात तो है, वह वो वाले फकीर हैं जो झोला नहीं, सीधा हेलिकॉप्टर उठाकर चल देते हैं.
लगे हाथ मंत्री जी ने जो 55 रुपये किराया बताया, उसका भी सच जान लीजिए
इमरान खान ने 18 अगस्त को ली थी पीएम पद की शपथ.
इमरान खान ने 18 अगस्त को ली थी पीएम पद की शपथ.

देखो भइया, इमरान के पीएम हाउस से बानी गाला पहुंचने के तीन रास्ते हैं. सबसे जल्दी वाला रास्ता 13.8 किमी का है. दूसरा 16.4 किमी का तीसरा रास्ता 17.5 किमी का है. हेलीकॉप्टर से यह दूरी 8 से 10 नॉटिकल माइल्स है. पीएम इमरान खान आमतौर पर अगुस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू 139 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं. अगुस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू139 15 सीटों वाला मीडियम ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर है. इस हेलीकॉप्टर से प्रति नॉटिकल माइल्स पाकिस्तानी रुपये में 1600 रुपये का खर्च आता है. यानी इमरान को पीएम हाउस से बानी गाला पहुंचने में लगभग 12800 से 16000 पाकिस्तानी रुपये का खर्च आता होगा. अब फवाद ये 55 रुपये का आंकड़ा कहां से लाए ये तो वही जाने. रोड से जरूर इमरान हजार-पांच सौ में घर पहुंच जाते. पर सत्ता जो न करवाए.


ये भी पढ़ें - 
कुछ ही सेकेंड में राहुल गांधी का प्लेन क्रैश हो जाता, अगर पायलट ने संभाला नहीं होता

क्या है वो मामला जिसमें ग्लोबल टेररिस्ट सैयद सलाहुद्दीन का बेटा गिरफ्तार हुआ है?

पाकिस्तानी 'सियासी बच्ची' का दूसरा वीडियो आ गया है, देख लो

हवा में मरा दिल्ली यूनिवर्सिटी का लड़का, जिसके नाम से पाकिस्तान थर-थर कांपता था

कारगिल वॉर: ऐसे फेल हुआ था पाकिस्तान का कश्मीर को आजाद कराने का प्लान

लल्लनटॉप वीडियो देखें -

Advertisement