The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistan balochistan terror attack suicide bomber blast kills more than 50

बलूचिस्तान: धार्मिक जुलूस में सुसाइड बॉम्बर का हमला, 52 मरे और 130 से ज़्यादा घायल

ईद मिलादुन नबी समारोह के जुलूस के लिए श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे.

Advertisement
Balochistan Bomb Attack.
धमाके के बाद बनी एक वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.
pic
सोम शेखर
29 सितंबर 2023 (Updated: 29 सितंबर 2023, 04:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan) में एक घातक बम धमाका हुआ है. अभी तक इस धमाके में 52 लोगों की मौत और 130 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर है. मरने वालों में एक डिप्टी SP भी शामिल है. मौक़े पर मौजूद अफ़सरों ने संदेह जताया है कि ये एक फ़िदायीन हमला (suicide-bomber attack) है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो में सड़क पर बिखरे हुए शव और आसपास कटे हुए अंग दिखाई दे रहे हैं. इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

पुलिस गाड़ी के पास किया धमाका

शुरूआती रपटों के मुताबिक़, विस्फोट बलूचिस्तान के मस्तुंग ज़िले में एक मस्जिद के पास हुआ है. पैगंबर मुहम्मद की जयंती मनाने के लिए ढेरों श्रद्धालु जुटे थे. ईद मिलादुन नबी समारोह के सिलसिले में जुलूस निकाला जा रहा था. पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन ने रिपोर्ट किया है कि जुलूस के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारी की कार के पास ख़ुद को उड़ा लिया.

ये भी पढ़ें - बलूचिस्तान का पूरा विवाद क्या है?

स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि मारे गए लोगों में मस्तुंग के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नवाज़ गशकोरी भी शामिल हैं. उप-महानिरीक्षक (DIG) मुनीर अहमद ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हमलावर ने पुलिस की गाड़ी के पास ख़ुद को उड़ा लिया.

बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि बचाव दल को मस्तुंग भेजा गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा भेजा जा रहा था और सभी अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है. प्रांत के अंतरिम मुख्यमंत्री अली मर्दन डोमकी ने घटना की निंदा की है. और, अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विस्फोट की जांच करें. जल्द से जल्द एक रिपोर्ट सौंपें.

अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

जुलाई 2018 में इसी ज़िले में ऐसा ही फ़िदायीन हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 128 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक घायल हुए थे. मृतकों में बलूचिस्तान आवामी पार्टी के नेता नवाबज़ादा सिराज रायसानी भी शामिल थे. उस हमले की ज़िम्मेदारी ISIS ने ली थी.

वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान आर्मी कैंप पर BLA अटैक पर सेना और इमरान खान ने झूठ बोला?

Advertisement