परिवार में 9 लोग, सब एक ही दिन पैदा हुए, 'मांगी फैमिली' ने संयोग की हद पार की
इस परिवार की कहानी गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में भी है. परिवार से जुड़ा एक और गजब संयोग है.

एक ही परिवार के लोगों के सरनेम एक से होते हैं. आनुवंशिक रूप से कुछ-कुछ आदतें और नैन-नक्श भी मिलते-जुलते हैं. संयोग से किन्हीं दो, या बहुत रेयर हो तो तीन सदस्यों के जन्मदिन भी एक ही तारीख को पड़ते हैं. लेकिन पाकिस्तान के एक परिवार के बारे में जानने के बाद आप खुद कहेंगे कि यहां संयोग ने अपने होने की हद कर दी है. 9 सदस्यों वाला ये परिवार सबका जन्मदिन एक ही तारीख को मनाता है, क्योंकि सबरे के सबरे पैदा ही उस एक तारीख हुए थे. तारीख है 1 अगस्त.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस परिवार का जिक्र है. मतलब एक परिवार के सारे सदस्यों के बर्थडे एक ही दिन पड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस फैमिली के नाम दर्ज है. खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने इस परिवार की कहानी शेयर की है.
GWR के मुताबिक ये परिवार पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना इलाके का रहने वाला है. स्थानीय लोग इस परिवार को ‘मांगी फैमिली’ के नाम से जानते हैं. 9 लोगों के परिवार में पिता आमिर अली, मां ख़ुदेजा और 19 से 30 साल के 7 बच्चे हैं. बच्चों में भी दो बार जुड़वा बच्चे हुए. इन सबके नाम हैं-
पहला- सिंधु
दूसरी और तीसरी जुड़वां लड़कियां हुईं- ससुई और सपना
चौथा- आमिर
पांचवां- अंबर
और फिर जुड़वां लड़के- अम्मार और अहमर
रिपोर्ट के मुताबिक सबका बर्थडे एक ही दिन आता है. 1 अगस्त को. संयोग की हद यहीं खत्म नहीं होती. इसी दिन आमिर और ख़ुदेजा की शादी की सालगिरह भी आती है. 1 अगस्त 1991 को दोनों का निकाह हुआ था. आमिर और ख़ुदेजा का बर्थडे भी इसी दिन आता है. उनके पहले बच्चे सिंधु का जन्म 1 अगस्त 1992 को हुआ था. उस समय दोनों बहुत खुश हुए थे. लेकिन आने वाले बच्चे भी इसी तारीख को पैदा हुए. कई लोग इसे कुदरत का करिश्मा कहेंगे, लेकिन आमिर और खुदेजा इसे 'अल्लाह की मेहरबानी' मानते हैं.
'अल्लाह की मेहरबानी'मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सभी बच्चों का जन्म एक ही तारीख़ को हुआ तो आमिर ने इसे अल्लाह की मेहर बताया. सभी बच्चे नॉर्मल डिलीवरी से ही हुए हैं. कोई भी बच्चा प्रीमैच्योर नहीं है. ख़ुदेजा को एडवांस में लेबर पेन भी नहीं हुआ. मांगी फैमिली के लिए अब 1 अगस्त त्यौहार जैसा है. आमिर ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स से बातचीत करते हुए बताया,
"पहले हम सबका बर्थडे सिंपल तरीके से सेलिब्रेट करते थे. लेकिन 2019 में हमारा नाम जब गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज़ किया गया, तब से हम और ज़्यादा धूमधाम से सबका बर्थडे मनाते हैं."
उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग 9 केक की बजाय एक बड़ा सा केक काटते हैं. तीन सप्ताह बाद आने वाला मांगी परिवार का बर्थडे और भी ख़ास है. क्योंकि खुदेजा 50 साल की और उनका बेटा अंबर 21 साल के हो रहे हैं.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो की रिपोर्ट के मुताबिक सबका बर्थडे एक ही दिन होने से एक ही दिन पैदा होने वाले सबसे ज़्यादा भाई-बहनों का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूएसए के कमिंस परिवार के पांच बच्चों के नाम था. जिनका जन्म 1952 से 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था.
वीडियो: पाकिस्तानी सीमा हैदर को सचिन से प्यार हुआ, चार बच्चों के साथ ऐसे भाग आई भारत