The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Owaisi attacked govt on India Pakistan Match in Parliament

'व्यापार नहीं कर रहे, पानी नहीं दे रहे, तो पाकिस्तान से क्रिकेट क्यों खेलें?' ओवैसी ने ट्रंप को भी लपेट दिया

ओवैसी ने कहा कि भारत एक संप्रभु देश हैं. हम अपने फैसले खुद लेते हैं. तो कोई गोरा वाइट हाउस में बैठकर भारत के सीज़फायर का एलान कैसे कर सकता है.

Advertisement
Owaisi
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी. (सोर्स-संसद टीवी)
pic
सौरभ
28 जुलाई 2025 (Published: 11:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर देश की नीति पर तीखे सवाल खड़े किए. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में चर्चा के दौरान उन्होंने पूछा कि जब भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद कर दिया है, उसकी हवाई सीमा का उपयोग रोक दिया है और उसके जहाजों को भारतीय जलक्षेत्र में आने नहीं दे रहा है, तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेला जा रहा है?

ओवैसी ने कहा,

“आपने पाकिस्तान से व्यापार बंद किया, हवाई सीमा बंद की, उनके जहाजों को पानी में आने नहीं दे रहे, तो क्रिकेट कैसे खेलेंगे? 80 फीसदी पानी रोकने की बात हम कर रहे हैं. जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट भी नहीं होना चाहिए”

ओवैसी ने कहा कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वो भारत पाकिस्तान के मैच को देखें. AIMIM प्रमुख ने कहा कि क्या भारत सरकार पहलगाम के 25 मृतकों के परिजनों को फोन करके यह कह सकती हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान से बदला ले लिया गया है, अब मैच देखिए!

ओवैसी ने पाकिस्तान से आए आतंकियों को लेकर सरकार से पूछा कि जब देश में सेना और पैरामिलिट्री सुरक्षा में लगी हुई है तो चार चूहे सीमा पार कर कैसे घुस आए. उन्होंने कहा कि अगर ये जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की नाकामी है तो उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए. अगर खुफिया एजेंसी की चूक है तो कार्रवाई की जाए.

ट्रंप पर भी साधा निशाना

ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दावों पर भी सवाल उठाए. ट्रंप ने 10 मई को भारतीय विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर हो गया है. इस पर ओवैसी ने कहा,

भारत एक संप्रभु देश हैं. हम अपने फैसले खुद लेते हैं. तो कोई गोरा वाइट हाउस में बैठकर भारत के सीज़फायर का एलान कर सकता?

इसके अलावा ओवैसी ने मांग की कि सरकार को प्रयास कर पाकिस्तान को FATF में शामिल कराना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि सरकार को G7 देशों को मनाकर पाकिस्तान को फिर से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल करवाना चाहिए.

वीडियो: ओवैसी ने पाकिस्तान को इस्लाम पर क्या सुना दिया? बिलावल भुट्टो को भी तगड़ा जवाब दिया

Advertisement