The Lallantop
Advertisement

कर्मचारी ने बैंक के ही 55 करोड़ रुपये ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगाए, CBI ने पकड़ा तो माथा चकरा गया

मामला दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज के पंजाब एंड सिंध बैंक की नॉर्थ कैंपस ब्रांच का है.

Advertisement
29 मार्च 2023
Updated: 29 मार्च 2023 12:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मामला दिल्ली यूनिवर्सिटी के खालसा कॉलेज के पंजाब एंड सिंध बैंक की नॉर्थ कैंपस ब्रांच का है. तो हुआ कुछ ऐसा, बेदांशू शेखर मिश्रा 28 जून, 2021 से इसी बैंक में कार्यरत हैं. बेदांशू और उनके साथी शैलेश कुमार जायसवाल ने अपने बैंक के कई अकाउंट्स से पैसे निकालकर ऑनलाइन सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए. बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक़ पहले तो बैंक ने अपने स्तर पर जांच की, बाद में ये केस CBI तक पहुंचा. CBI की जांच के दौरान बेदांशू मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया है. देखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement

Advertisement