'यादव-मुस्लिम को गुलाम ना समझें, AC से बाहर निकलें अखिलेश', राजभर ने सपा अध्यक्ष को क्या नहीं सुनाया!
ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक आज़मगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में सपा इसलिए हार गई क्योंकि अखिलेश यादव प्रचार करने के बजाए AC में बैठे रहे.

अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने में माहिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार राजभर के निशाने पर आए हैं सपा मुखिया अखिलेश यादव. दरअसल ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव को एयर कंडीशन से बाहर निकलना चाहिए. उनके मुताबिक आज़मगढ़ और रामपुर के उपचुनाव में सपा इसलिए हार गई क्योंकि अखिलेश यादव प्रचार करने के बजाए AC में बैठे रहे. इसके अलावा राजभर ने सपा पर एक और बड़ा हमला किया. कहा कि सपा ने मुस्लिम और यादवों को अपना गुलाम समझ लिया है.
अखिलेश को AC से बाहर निकालेंगेअखिलेश की सपा और राजभर की सुभासपा का यूपी में गठबंधन है. लेकिन राजभर ने अपने गठबंधन के साथी पर ही जमकर निशाना साधा. रामपुर और आज़मगढ़ में चुनाव हारने को लेकर राजभर ने कहा कि क्योंकि ‘इंजन’ यानी अखिलेश चुनाव मैदान में पहुंचे ही नहीं तो 'डिब्बे' यानी कार्यकर्ताओं को कितनी दूर तक धकेल के ले जाया जाता. राजभर ने कहा,
अखिलेश जी को AC से बाहर निकलना चाहिए. अपने लोगों को लेकर जमीन पर संगठन को सही करना चाहिए. AC से ना निकलना उनके लिए खतरनाक है. उनके लोग मायूस हैं. अपने लोगों साथ काम करने का जो मजा है वो AC में बैठने में नहीं है.
राजभर ने आगे कहा कि वो अखिलेश यादव से लगातार चुनावी क्षेत्र में चलने के लिए कह रहे थे. लेकिन वो नहीं गए. सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश को अपने पिता मुलायम से सीख लेनी चाहिए. बोले,
'मुस्लिम-यादव गुलाम नहीं हैं'अखिलेश जी को अपने पिता से सीख लेने की जरूरत है. मुलायम सिंह जमीन से जुड़े नेता हैं. मैं पिछले उपचुनाव में उनके साथ था. मुलायम ने पांचों विधानसभाओं में सभा की थी. जब पिता उपचुनाव में जा सकते हैं तो अखिलेश क्यों नहीं? हम जब तक अखिलेश को AC से बाहर नहीं निकाल लेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने सपा का वोट बैंक कहे जाने वाले मुस्लिम-यादव फैक्टर को लेकर भी अखिलेश यादव को खूब लताड़ लगाई. उन्होंने कहा,
सपा ने मुस्लिम और यादव को गुलाम समझ लिया हैं. ये लोग गुलाम नहीं हैं. इनको लगता है कि मुस्लिम और यादव इनके यहां रजिस्टर्ड हैं. उसी का खामियाजा मिला. 2022 के विधानसभा चुनाव में 95 फीसदी मुस्लिम और यादवों का वोट मिला था. लेकिन अखिलेश जी के चुनावी मैदान में ना जाने से से दोनों का वोट टूटा जिसका नुकसान हुआ और चुनाव हार गए.
इस बीच गठबंधन में रहने के सवाल पर राजभर ने कहा कि उन्होंने इस चुनाव में सपा का पूरा साथ दिया और आगे भी 100 प्रतिशत सपा के साथ रहेंगे.
हालांकि राजभर ने आज़मगढ़ और रामपुर में बीजेपी की जीत के लिए बसपा को भी दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि चुनाव में बसपा बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही थी. उसके कहने पर ही आज़मगढ़ में बसपा ने गुड्डू जमाली को टिकट दिया.