The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nyay: The Justice movie’s Offi...

सुशांत सिंह राजपूत की ज़िंदगी पर बेस्ड फिल्म Nyay: The Justice के ट्रेलर में है क्या?

सुशांत के पिता ने फिल्म पर रोक की मांग की थी.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म में सुशांत सरीखा किरदार निभा रहे अभिनेता ज़ुबेर खान (बाएं). दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (दाएं)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
12 जून 2021 (Updated: 12 जून 2021, 09:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Nyay: The Justice फिल्म का ट्रेलर 11 जून को रिलीज़ हो गया. ये वही फिल्म है, जिसे कथित तौर पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ज़िंदगी पर बेस्ड बताया जा रहा है. फिल्म में ज़ुबेर खान और श्रेया शुक्ला लीड रोल में हैं. इनके अलावा तमाम बड़े कलाकार भी फिल्म में हैं. जैसे कि असरानी, शक्ति कपूर, अमन वर्मा वगैरह. फिल्म को प्रॉड्यूस किया है सरला ए सराओगी और राहुल शर्मा ने. डायरेक्ट किया है दिलीप गुलाटी ने.
ट्रेलर की शुरुआत एक टीवी न्यूज़ से होती है, जिसमें कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह नाम के अभिनेता ने अपने घर में खुदकुशी कर ली है. घर का पूरा सेटअप बिल्कुल सुशांत के घर जैसा ही दिखाया गया है. फिर हीरो के फ्लैशबैक के कुछ सीन दिखाए जाते हैं. फिर पिता के आरोप कि अभिनेता बेटे के अकाउंट से काफी पैसा इधर-उधर हुआ है. पिता का आरोप कि ये सब अभिनेत्री उर्वशी की वजह से हुआ है, जो उनके बेटे के साथ रहती थी. फिर वही ड्रग्स का एंगल और तमाम वही बातें, जो आपकी सुशांत केस की याद दिलाएंगी. फिल्म को लेकर सुशांत के परिवार ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी. सुशांत के पिता केके सिंह ने फिल्म की रिलीज़ रुकवाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगवाई थी. याचिका के बाद कोर्ट ने डायरेक्टर दिलीप और प्रोड्यूसर सरला सराओगी और राहुल शर्मा को आदेश दिया था कि कोर्ट के फैसले तक इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा. लेकिन 10 जून को दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव नरूला ने ये याचिका ख़ारिज कर दी और अगले ही दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. सुशांत के परिवार का कहना है कि फिल्म बनाने के लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई. वहीं फिल्म के मेकर्स का कहना है कि सुशांत का पूरा केस पब्लिक फोरम में है इसलिए अनुमति लेने का सवाल ही नहीं उठता. सुशांत केस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या की थी. केस की जांच फिलहाल CBI के पास है. साथ ही इस केस से जुड़ा एक ड्रग एंगल भी है. जिसमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक समेत कई आरोपी हैं और तमाम बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ भी हो चुकी है. इसकी जांच NCB कर रही है. मार्च 2021 में NCB ने इसी को लेकर एक भारी-भरकम चार्जशीट फाइल की थी. करीब 12,000 पन्नों की. इस चार्जशीट में 33 आरोपियों का नाम हैं. जिनमें से रिया चक्रवर्ती भी एक हैं. 200 गवाहों के बयानों से बनी है ये चार्जशीट. ये तो सिर्फ हार्ड कॉपी के पन्नों की गिनती है. डिजिटल कॉपी में तो मामला करीब 50,000 पन्नों तक पहुंचा है. चार्जशीट सिर्फ सुशांत की डेथ तक सीमित नहीं है. NCB ने इसमें मुंबई में चल रही पूरी ड्रग्स चेन का ब्योरा दिया है. डिमांड, सप्लाई से लेकर सब.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement