The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Non-Bailable Warrent against B S Yediyurappa in POCSO

गिरफ्तार होंगे येदियुरप्पा? नाबालिग से यौन उत्पीड़न केस में गैर-जमानती वॉरेंट जारी

पुलिस ने BS Yediyurappa को पूछताछ के लिए बुलाया था. हाजिर ना होने पर अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरेन्ट जारी कर दिया है.

Advertisement
BS Yediyurappa
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री है बीएस येदियुरप्पा. (India Today)
pic
सौरभ
13 जून 2024 (Updated: 13 जून 2024, 07:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु की एक अदालत ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. उन पर POCSO अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के लिए हाजिर ना होने पर अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरेंट जारी कर दिया है. येदियुरप्पा ने अब उच्च न्यायालय से राहत मांगी है, जिसकी सुनवाई कल, 14 जून को होगी.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले कर्नाटक पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) ने नोटिस जारी कर येदियुरप्पा को 12 जून तक पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. येदियुरप्पा ने जवाब में कहा कि उन्हें राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के लिए दिल्ली जाना है और वह 17 जून को पेश हो सकते हैं.

येदियुरप्पा पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने फरवरी में अपने आवास पर एक मीटिंग के दौरान 17 साल की उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था. इसके बाद पूर्व सीएम पर यौन उत्पीड़न से संबंधित POCSO अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. 14 मार्च को पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच CID ​​को सौंप दी गई. 54 वर्षीय शिकायतकर्ता की पिछले महीने फेफड़ों के कैंसर से मौत हो गई. हालांकि, येदियुरप्पा ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

इससे पहले आज, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो येदियुरप्पा को गिरफ्तार किया जा सकता है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबित परमेश्वर ने कहा कि

अगर ज़रूरत पड़ी तो वे (CID) गिरफ़्तारी करेंगे. मैं नहीं कह सकता कि यह ज़रूरी है या नहीं, CID बताएगा. अगर उन्हें लगेगा कि यह ज़रूरी है तो वे ऐसा करेंगे.

इससे पहले अप्रैल में CID ​​ने जांच के लिए येदियुरप्पा की आवाज का नमूना लिया था. FIR के खिलाफ भी येदियुरप्पा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

वीडियो: क्या बीएस येदियुरप्पा को CM पद से हटाने से BJP कर्नाटक में खत्म हो जाएगी?

Advertisement