The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • nitin gadkari was offered supp...

'मुझे प्रधानमंत्री बनने का ऑफर दिया गया था... ' नितिन गडकरी से देश के बड़े नेता ने किया था संपर्क

2024 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों के दौरान Nitin Gadkari का नाम संभावित प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में रहा था. अब उन्होंने ऑफर मिलने की बात कही है. क्या-क्या बताया?

Advertisement
nitin gadkari was offered support for pm post from opposition leader declined bjp congress
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
15 सितंबर 2024 (Updated: 15 सितंबर 2024, 08:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनावों से पहले उन्हें विपक्ष की तरफ से PM पद के लिए समर्थन का ऑफर मिला था (Nitin Gadkari PM Offer). बताया कि उन्होंने वो ऑफर ठुकरा दिया. नितिन गडकरी का कहना है कि देश का PM बनना कभी उनका मकसद नहीं था. बोले- मैं हमेशा सिद्धांतों पर जीता और काम करता हूं.

नागपुर में पत्रकारिता पुरस्कार समारोह के दौरान नितिन गडकरी ने कहा,

विपक्षी दल के एक वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री पद की पेशकश के साथ मुझसे संपर्क किया. मुझसे कहा गया कि अगर मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं तो वो मुझे सपोर्ट करेंगे.

उन्होंने आगे कहा,

मैंने उनसे पूछा कि आपको मेरा समर्थन क्यों करना चाहिए और मुझे आपका समर्थन क्यों लेना चाहिए. मैंने तुरंत मना कर दिया और उस नेता से कहा कि मैं विचारधारा में विश्वास करने वाला व्यक्ति हूं. मैं हमेशा सिद्धांतों पर जीता और काम करता हूं. मैंने साफ किया कि देश का PM बनना मेरा मकसद नहीं है. इसलिए कोई ऑफर लेने का सवाल ही नहीं था. मेरी परवरिश ऐसे हुई है कि मैं कुछ सिद्धांतों और दृढ़ विश्वास पर जीया हूं जिन पर समझौता नहीं किया जा सकता है.

नितिन गडकरी ने ऑफर देने वाले विपक्षी नेता का नाम नहीं बताया. हालांकि INDIA गुट के नेता कई मौकों पर नितिन गडकरी और उनके काम की तारीफ कर चुके हैं. 

बता दें कि 2024 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों के दौरान नितिन गडकरी का नाम संभावित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में रहा था. इस साल फरवरी में आम चुनावों से पहले किए गए इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक नितिन गडकरी प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे उपयुक्त नेता के रूप में तीसरे स्थान पर रहे. पहले और दूसरे नंबर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे.

हालांकि नितिन गडकरी पहले भी कई बार PM पद की रेस में शामिल नहीं होने की बात कह चुके हैं. मार्च 2019 में PM बनने के सवाल पर उन्होंने कहा था,

हम सभी PM मोदी के पीछे हैं. मैं उनके दृष्टिकोण को पूरा करने वाला एक और कार्यकर्ता हूं. मेरे PM बनने का सवाल ही कहां उठता है? 

ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने इंश्योरेंस पर निर्मला सीतारमण को ऐसी चिट्ठी लिखी जिसकी मांग हर कोई कर रहा था

उन्होंने कहा था- मैं PM बनने की दौड़ में नहीं हूं. मैं यह सपना नहीं देखता हूं.

वीडियो: 'टैक्स नहीं लगाना चाहिए', नितिन गडकरी ने इंश्योरेंस पर निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिख क्या मांग की?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement